ETV Bharat / state

निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस के बच्चों को 12वीं तक मिलेगी मुफ्त शिक्षा, दिल्ली विधानसभा समिति ने की सिफारिश - दिल्ली विधानसभा समिति

दिल्ली सरकार ने 1 अप्रैल को sc-st कल्याण संबंधी समिति की मीटिंग का आयोजन किया. बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. जिसमें प्रमुख रूप से ईडब्ल्यूएस के छात्रों को 12वीं तक मुफ्त शिक्षा देने की सिफारिश की गई, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 9:25 AM IST

Updated : Apr 2, 2023, 10:05 AM IST

नई दिल्ली: 1 अप्रैल को sc-st कल्याण संबंधी समिति की विशेष बैठक बुलाई गई थी. मीटिंग में sc-st दिल्ली विधानसभा की कल्याण संबंधी समिति के अध्यक्ष विशेष रवि मुख्य रूप से मौजूद रहे. मीटिंग में निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस के छात्रों को 12वीं तक मुफ्त शिक्षा देने की बात कही गई.

प्राइवेट स्कूल में एससी एसटी के, जो बच्चे पढ़ते हैं. उनमें से आठवीं तक के बच्चों को ही वर्तमान में मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाती है. ऐसे में उन बच्चों को 12वीं तक की मुफ्त शिक्षा दिए जाने का प्रावधान हो. इस बात की अध्यक्ष ने सरकार से सिफारिश की. इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया. बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि सरकारी एजेंसियों द्वारा जिन निजी स्कूलों को भूमि मिली है. वह पहले से ही बारहवीं तक के ईडब्ल्यूएस कोटे के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रहे हैं.

समिति का मानना है कि सभी बच्चों को उनकी सामाजिक आर्थिक पृष्ठभूमि की चिंता किए बिना शिक्षा मिलती रहनी चाहिए. बारहवीं तक के ऐसे बच्चों को अगर मुफ्त शिक्षा मिलती है, तो उन्हें आगे जीवन में पढ़ाई के कई बेहतर विकल्प मिलेंगे.एससी एसटी दिल्ली विधानसभा के कल्याण समिति समिति के अध्यक्ष और करोल बाग से विधायक विशेष रवि ने कहा कि शिक्षा किसी भी प्रगतिशील समाज का नियम है, इसलिए हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हर एक बच्चे को शिक्षा का लाभ मिले. उन्होंने कहा कि समिति ने दिल्ली के शिक्षा विभाग से इस सिफारिश पर विचार करने और 12वीं तक प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले सभी ईडब्ल्यूएस के छात्रों को मुफ्त शिक्षा का लाभ देने के लिए जरूरी कदम उठाने की अपील की गई है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता ने राहुल गांधी के नाम किया अपना घर, कहा- बहन होने का निभाया फर्ज

नई दिल्ली: 1 अप्रैल को sc-st कल्याण संबंधी समिति की विशेष बैठक बुलाई गई थी. मीटिंग में sc-st दिल्ली विधानसभा की कल्याण संबंधी समिति के अध्यक्ष विशेष रवि मुख्य रूप से मौजूद रहे. मीटिंग में निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस के छात्रों को 12वीं तक मुफ्त शिक्षा देने की बात कही गई.

प्राइवेट स्कूल में एससी एसटी के, जो बच्चे पढ़ते हैं. उनमें से आठवीं तक के बच्चों को ही वर्तमान में मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाती है. ऐसे में उन बच्चों को 12वीं तक की मुफ्त शिक्षा दिए जाने का प्रावधान हो. इस बात की अध्यक्ष ने सरकार से सिफारिश की. इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया. बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि सरकारी एजेंसियों द्वारा जिन निजी स्कूलों को भूमि मिली है. वह पहले से ही बारहवीं तक के ईडब्ल्यूएस कोटे के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रहे हैं.

समिति का मानना है कि सभी बच्चों को उनकी सामाजिक आर्थिक पृष्ठभूमि की चिंता किए बिना शिक्षा मिलती रहनी चाहिए. बारहवीं तक के ऐसे बच्चों को अगर मुफ्त शिक्षा मिलती है, तो उन्हें आगे जीवन में पढ़ाई के कई बेहतर विकल्प मिलेंगे.एससी एसटी दिल्ली विधानसभा के कल्याण समिति समिति के अध्यक्ष और करोल बाग से विधायक विशेष रवि ने कहा कि शिक्षा किसी भी प्रगतिशील समाज का नियम है, इसलिए हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हर एक बच्चे को शिक्षा का लाभ मिले. उन्होंने कहा कि समिति ने दिल्ली के शिक्षा विभाग से इस सिफारिश पर विचार करने और 12वीं तक प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले सभी ईडब्ल्यूएस के छात्रों को मुफ्त शिक्षा का लाभ देने के लिए जरूरी कदम उठाने की अपील की गई है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता ने राहुल गांधी के नाम किया अपना घर, कहा- बहन होने का निभाया फर्ज

Last Updated : Apr 2, 2023, 10:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.