ETV Bharat / state

नोएडा में रेप के आरोपी ने पुलिस की पिस्टल छीन कर की फायरिंग, हमला कर भागने की थी कोशिश - नोएडा के सेक्टर 39 की घटना

नोएडा में गुरुवार को रेप के आरोपी ने पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की. पुलिस की बंदूक छीन कर पुलिस पर फायरिंग कर दी. आरोपी के हमले पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. इसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई. तब पुलिस ने दबोच लिया.

rape accuse fired police
rape accuse fired police
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 21, 2023, 3:50 PM IST

नई दिल्ली/ नोएडा: नोएडा के सेक्टर-39 में पुलिस उस समय सकते में आ गई जब कस्टडी में रेप के आरोपी ने सब इंस्पेक्टर की पिस्टल छीन ली और पुलिस पार्टी पर तान दी. घटना उस समय हुई जब गुरुवार को 6 साल की बच्ची से रेप के आरोपी को पुलिस मेडिकल टेस्ट के लिए ले गई थी. इस दौरान पुलिस आरोपी को घटनास्थल लेकर पहुंची जहां से पुलिस ने वारदात के समय के कपड़े बरामद किए.

पुलिस जब वहां से निकली तो सेक्टर 42 के पास पुलिस वाहन से अचानक हवा निकलने की आवाज आई. इसके बाद पुलिस की टीम ने गाड़ी से नीचे उतारकर गाड़ी को चेक किया तभी मौका मिलते ही आरोपी ने सब इंस्पेक्टर की पिस्टल छीन ली और भागने की फिराक में पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में आरोपी पर फायरिंग की. जिस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उससे पिस्टल जब्त कर उसे हिरासत में ले लिया.

एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने अपने पड़ोस में रह रही 6 साल की नाबालिग बच्ची के साथ बुधवार को रेप की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद बच्ची के परिजन और आसपास के लोगों ने मौके पर ही पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. गुरुवार को पुलिस आरोपी को लेकर घटना से संबंधित सामान बरामद करने जा रही थी. उसी दौरान यह मुठभेड हुई. घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उस पर कानूनी कार्रवाई में पुलिस जुटी है.

नई दिल्ली/ नोएडा: नोएडा के सेक्टर-39 में पुलिस उस समय सकते में आ गई जब कस्टडी में रेप के आरोपी ने सब इंस्पेक्टर की पिस्टल छीन ली और पुलिस पार्टी पर तान दी. घटना उस समय हुई जब गुरुवार को 6 साल की बच्ची से रेप के आरोपी को पुलिस मेडिकल टेस्ट के लिए ले गई थी. इस दौरान पुलिस आरोपी को घटनास्थल लेकर पहुंची जहां से पुलिस ने वारदात के समय के कपड़े बरामद किए.

पुलिस जब वहां से निकली तो सेक्टर 42 के पास पुलिस वाहन से अचानक हवा निकलने की आवाज आई. इसके बाद पुलिस की टीम ने गाड़ी से नीचे उतारकर गाड़ी को चेक किया तभी मौका मिलते ही आरोपी ने सब इंस्पेक्टर की पिस्टल छीन ली और भागने की फिराक में पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में आरोपी पर फायरिंग की. जिस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उससे पिस्टल जब्त कर उसे हिरासत में ले लिया.

एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने अपने पड़ोस में रह रही 6 साल की नाबालिग बच्ची के साथ बुधवार को रेप की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद बच्ची के परिजन और आसपास के लोगों ने मौके पर ही पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. गुरुवार को पुलिस आरोपी को लेकर घटना से संबंधित सामान बरामद करने जा रही थी. उसी दौरान यह मुठभेड हुई. घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उस पर कानूनी कार्रवाई में पुलिस जुटी है.

ये भी पढ़ें :Noida Crime: सब्जी विक्रेता को नग्न कर मंडी में घुमाया था, दो गिरफ्तार, फरार दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में बाइक चोर को रंगे हाथ पकड़ा तो तान दी पिस्टल, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.