ETV Bharat / state

रामलीला मैदान में कर्ज माफी की मांग को लेकर प्रदर्शन, हजारों लोगों ने सरकार से मांगा जवाब - Demonstration demanding loan waiver

कर्ज माफी योजना को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में हजारों की संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया. सरकार से उनका कर्जा माफ करने की मांग की है. नोटबंदी और कोरोना के प्रकोप के बाद कर्ज की मार झेल रहे लोगों ने सरकार से उनकी मदद करने की गुहार लगाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 8, 2023, 9:03 PM IST

कर्ज माफी की मांग को लेकर रामलीला मैदान में प्रदर्शन

नई दिल्ली : दिल्ली के रामलीला मैदान में कर्ज माफी योजना को लेकर हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया. कर्जे की मार झेल रहे हजारों की संख्या में देशभर के अलग-अलग राज्यों से पहुंचे लोगों ने सरकार से कर्ज माफी की मांग की. मंगलवार को रामलीला मैदान में प्रदर्शन किया.

अभियान का नेतृत्व कर रहे शाहनवाज चौधरी ने बताया कि देश में कर्जा मुक्त अभियान पिछले 14 महीनों से चल रहा है और साढ़े 3 लाख से ज्यादा लोग इस अभियान से जुड़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि अब तक सात बार वित्त मंत्रालय को और चार बार प्रधानमंत्री कार्यालय को इस मामले में ज्ञापन भी भेजा जा चुका है. अभी तक सरकार की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले हम लोगों ने जंतर मंतर पर भी प्रदर्शन किया था, लेकिन वहां पर ज्यादा लोग नहीं पहुंचे थे. रामलीला मैदान में हजारों की संख्या में देश के अलग-अलग राज्यों से कर्ज माफी की मांग को लेकर लोग यहां पर आए हुए हैं.

उन्होंने कहा कि पहले नोटबंदी ने मारा फिर देश में लगे लॉकडाउन के कारण लोगों के पास से रोजगार चल गया. काम धंधा पूरी तरह से चौपट हो गया, जिसके बाद लोगों पर कर्ज बढ़ता चला गया. अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग जिलों से आए लोगों की यह मांग है कि कर्ज माफ किया जाए. जब देश में बड़े-बड़े उद्योगपति पूंजीपतियों का कर्ज माफ किया जा सकता है तो फिर इन गरीबों का कर्ज क्यों नहीं माफ किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Congress Protest: महंगाई, बेरोजगारी, नफरत और हिंसा के विरोध में यूथ कांग्रेस का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन

रामलीला मैदान में देश के अलग-अलग राज्यों से पहुंचे लोगों ने बताया कि हम लोगों ने काम धंधा करने के लिए अलग-अलग बैंकों से कर्जा लिया था. पहले नोटबंदी हुई और फिर उसके बाद लॉकडाउन हो गया, इसकी वजह से पूरा काम धंधा बंद हो गया. अगर सरकार कर्जा माफ नहीं करती तो कम से कम हम लोगों को कर्ज चुकाने के लिए समय दिया जाए. जो बैंक के अधिकारी और कर्मचारी आकर धमकाते हैं उन पर लगाम लगाया जाए.

ये भी पढ़ें: मणिपुर हिंसा के विरोध में शरद पवार की एनसीपी गुट का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, प्रधानमंत्री की चुप्पी पर उठाए सवाल

कर्ज माफी की मांग को लेकर रामलीला मैदान में प्रदर्शन

नई दिल्ली : दिल्ली के रामलीला मैदान में कर्ज माफी योजना को लेकर हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया. कर्जे की मार झेल रहे हजारों की संख्या में देशभर के अलग-अलग राज्यों से पहुंचे लोगों ने सरकार से कर्ज माफी की मांग की. मंगलवार को रामलीला मैदान में प्रदर्शन किया.

अभियान का नेतृत्व कर रहे शाहनवाज चौधरी ने बताया कि देश में कर्जा मुक्त अभियान पिछले 14 महीनों से चल रहा है और साढ़े 3 लाख से ज्यादा लोग इस अभियान से जुड़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि अब तक सात बार वित्त मंत्रालय को और चार बार प्रधानमंत्री कार्यालय को इस मामले में ज्ञापन भी भेजा जा चुका है. अभी तक सरकार की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया है. उन्होंने कहा कि इससे पहले हम लोगों ने जंतर मंतर पर भी प्रदर्शन किया था, लेकिन वहां पर ज्यादा लोग नहीं पहुंचे थे. रामलीला मैदान में हजारों की संख्या में देश के अलग-अलग राज्यों से कर्ज माफी की मांग को लेकर लोग यहां पर आए हुए हैं.

उन्होंने कहा कि पहले नोटबंदी ने मारा फिर देश में लगे लॉकडाउन के कारण लोगों के पास से रोजगार चल गया. काम धंधा पूरी तरह से चौपट हो गया, जिसके बाद लोगों पर कर्ज बढ़ता चला गया. अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग जिलों से आए लोगों की यह मांग है कि कर्ज माफ किया जाए. जब देश में बड़े-बड़े उद्योगपति पूंजीपतियों का कर्ज माफ किया जा सकता है तो फिर इन गरीबों का कर्ज क्यों नहीं माफ किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Congress Protest: महंगाई, बेरोजगारी, नफरत और हिंसा के विरोध में यूथ कांग्रेस का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन

रामलीला मैदान में देश के अलग-अलग राज्यों से पहुंचे लोगों ने बताया कि हम लोगों ने काम धंधा करने के लिए अलग-अलग बैंकों से कर्जा लिया था. पहले नोटबंदी हुई और फिर उसके बाद लॉकडाउन हो गया, इसकी वजह से पूरा काम धंधा बंद हो गया. अगर सरकार कर्जा माफ नहीं करती तो कम से कम हम लोगों को कर्ज चुकाने के लिए समय दिया जाए. जो बैंक के अधिकारी और कर्मचारी आकर धमकाते हैं उन पर लगाम लगाया जाए.

ये भी पढ़ें: मणिपुर हिंसा के विरोध में शरद पवार की एनसीपी गुट का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, प्रधानमंत्री की चुप्पी पर उठाए सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.