नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों कि आबोहवा हवा जहरीली बनी हुई है. हवा में बढ़ते प्रदूषण के कणों की मात्रा से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. मंगलवार की सुबह दिल्ली के आनंद विहार इलाके में प्रदूषण का स्तर अति गंभीर श्रेणी में पहुंच गया और यहां का एयर इंडेक्स 450 दर्ज किया गया.
लगातार बढ़ रहा है प्रदूषण
बता दें कि दिल्ली से सटे गाजियाबाद और नोएडा में भी प्रदूषण का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और आज सुबह गाजियाबाद के इंदिरापुरम का एयर इंडेक्स 441 दर्ज किया गया जो अति गंभीर की श्रेणी में आता है.
बढ़ते प्रदूषण के संबंध में सीपीसीबी के वैज्ञानिकों का कहना है कि हवा की गति कम रहने के कारण दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की मात्रा बढ़ रही है.
हालांकि इसके पीछे और कई कारक है. पंजाब हरियाणा में जलाए जा रहे पराली का असर अब भी दिल्ली एनसीआर में देखने को मिल रहा है. जिस कारण दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.
क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति:
- आनंद विहार 442
- अशोक विहार 438
- बवाना 445
- डीटीयू 406
- द्वारका सेक्टर-8 435
- जहांगीरपुरी 410
- नजफगढ़ 365
- पूसा 400
- पंजाबी बाग 420
- पटपड़गंज 421
- रोहिणी 440
- ओखला 423