नई दिल्ली: दिल्ली में हर वर्ष लगभग 700 से अधिक छोटी बड़ी रामलीलाओं का मंचन किया जाता है. इन रामलीलाओं का मंचन कुछ जगहों पर शुरू हो चुका है. वहीं पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर में रामलीला के मंचन से पहले शनिवार को मैदान में स्क्रीन लगाकर लोगों को भारत-पाकिस्तान दिखाने के लिए इंतजाम किया गया.
रामलीला कमेटी के प्रेसिडेंट राजीव बहल ने बताया कि कमेटी हर वर्ष रामलीला में मंचन को लेकर कुछ न कुछ विशेष करती है. इस बार सुभाष नगर के रामलीला मैदान में करीब 8×12 फुट की स्क्रीन लगाई गई, जिसमें लोगों ने भारत-पाकिस्तान मैच का आनंद लिया. उन्होंने बताया कि मैच के बाद रात नौ बजे से रामलीला का मंचन किया जाएगा. सुभाष नगर रामलीला कमेटी बीते 65-70 वर्षों से रामलीला का आयोजन कर रही है.
उन्होंने आगे कहा कि रामलीला में किरदार निभाने वाले सभी सभी कलाकार दिल्ली के ही हैं, जो कमेटी के लिए नि:शुल्क काम करते हैं. वहीं कुछ विशेष कलाकार, जो रावण, राम और सीता जैसे महत्वपूर्ण किरदार निभाते हैं, उन्हें कमेटी की तरफ से निश्चित शुल्क दिया जाता है. ये लोग वर्षों से कमेटी के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि कुछ कलाकार तो इतने पुराने हैं कि पहले जो लक्ष्मण जी का किरदार निभाते थे, वह आज दशरथ जी का किरदार निभाने लगे हैं. तकनीकी दौर ने रामलीलाओं के मंचन को बदल दिया है. अब इसे सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-Ramlila in Delhi: इस बार 710 जगहों पर होगा दुर्गा पूजा और रामलीला का आयोजन, जानिए क्या है प्रशासन की तैयारी
यह भी पढ़ें-Navratri Special: गुफा वाला मंदिर कराता है वैष्णो देवी मंदिर में होने का एहसास, जानिए इनसाइड स्टोरी