ETV Bharat / state

Yoga Day 2023: सोशल मीडिया पर लोगों ने फोटो वीडियो शेयर कर मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस - दिल्ली पुलिस ने मनाया योग दिवस

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दिल्ली में विभिन्न जगहों पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इसके अलावा लोगों ने योग दिवस की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

delhi news
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 12:45 PM IST

नई दिल्ली: देश भर में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. देश के विभिन्न राज्यों के स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर, प्ले ग्राउंड सहित अन्य आयोजन स्थल पर भारी संख्या में लोगों ने योग किया. सुबह-सुबह लोग योग करने के लिए घरों से बाहर निकले और अपने निर्धारित स्थान पर पहुंचे. योग के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी. मानो वह इस पल का साल भर से इंतजार कर रहे थे.

दिल्ली में दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेज के साथ ही साथ जामिया, जेएनयू और दिल्ली के ऐतिहासिक धरोहर पर योग कार्यक्रम में लोगों ने शिरकत की. योग करने के बाद सोशल मीडिया पर योग दिवस की फोटो और वीडियो शेयर करने से भी लोग नहीं चुके. ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर योग दिवस ट्रेंडिंग में रहा. सुबह से जो फोटो, वीडियो पोस्ट करने का सिलसिला शुरू हुआ वह अब तक जारी है. इस दौरान लोगों ने इंटरनेशनल योग दिवस को टैग कर अपनी बात भी रखी.

सोशल मीडिया पर यूं तो इंटरनेशनल योग दिवस ट्रेंडिंग में रहा. इस दौरान कुछ ऐसी भी फोटो मिली जहां लोगों की संख्या मात्र एक थी. कोई घर पर योग करता दिखा तो कोई पहाड़ों के बीच एकांत में योग किया. इन सबमें एक बात सामान्य थी की योग करना जरूरी है और हमें योग करना चाहिए. सिर्फ 21 जून को ही नहीं बल्कि, प्रतिदिन योग करना चाहिए. योग स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है. यहीं वजह है कि आज देश और विदेश में लोगों ने एक साथ योग किया गया.

दिल्ली पुलिस ने मनाया योग दिवस

दिल्ली पुलिस ने भी अपने अलग-अलग इलाकों में योगा दिवस पर योग करके सेलिब्रेट किया. इस कड़ी में बाहरी जिला पुलिस ने योगा डे के अवसर पर "हर आंगन योग" कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिसमें डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 550 लोगों ने हिस्सा लिया. इसमें 400 पुलिसकर्मी शामिल हुए थे. बाकी 150 लोग जिला के अलग-अलग थाना इलाकों से आये थे.

इस कार्यक्रम का आयोजन डीसीपी आउटर जिला मुख्यालय के पास पुष्पांजलि एनक्लेव, पीतमपुरा के विक्टोरिया हॉल में किया गया था. डीसीपी हरेंद्र सिंह ने इस अवसर पर लोगों से कहा कि वे अपने हेल्थ को फिट करने के लिए लगातार योग करते रहें. सिर्फ एक ही दिन से काम नहीं चलेगा, बल्कि हर रोज, कुछ न कुछ समय निकालकर जरूर योगा करें. इससे स्वास्थ्य अच्छा होता है और मन को भी शांति मिलती है.

ये भी पढ़ें : Yoga Day: कर्तव्य पथ पर मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, हजारों की संख्या में लोगों ने किया योगाभ्यास

नई दिल्ली: देश भर में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. देश के विभिन्न राज्यों के स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर, प्ले ग्राउंड सहित अन्य आयोजन स्थल पर भारी संख्या में लोगों ने योग किया. सुबह-सुबह लोग योग करने के लिए घरों से बाहर निकले और अपने निर्धारित स्थान पर पहुंचे. योग के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी. मानो वह इस पल का साल भर से इंतजार कर रहे थे.

दिल्ली में दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेज के साथ ही साथ जामिया, जेएनयू और दिल्ली के ऐतिहासिक धरोहर पर योग कार्यक्रम में लोगों ने शिरकत की. योग करने के बाद सोशल मीडिया पर योग दिवस की फोटो और वीडियो शेयर करने से भी लोग नहीं चुके. ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर योग दिवस ट्रेंडिंग में रहा. सुबह से जो फोटो, वीडियो पोस्ट करने का सिलसिला शुरू हुआ वह अब तक जारी है. इस दौरान लोगों ने इंटरनेशनल योग दिवस को टैग कर अपनी बात भी रखी.

सोशल मीडिया पर यूं तो इंटरनेशनल योग दिवस ट्रेंडिंग में रहा. इस दौरान कुछ ऐसी भी फोटो मिली जहां लोगों की संख्या मात्र एक थी. कोई घर पर योग करता दिखा तो कोई पहाड़ों के बीच एकांत में योग किया. इन सबमें एक बात सामान्य थी की योग करना जरूरी है और हमें योग करना चाहिए. सिर्फ 21 जून को ही नहीं बल्कि, प्रतिदिन योग करना चाहिए. योग स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है. यहीं वजह है कि आज देश और विदेश में लोगों ने एक साथ योग किया गया.

दिल्ली पुलिस ने मनाया योग दिवस

दिल्ली पुलिस ने भी अपने अलग-अलग इलाकों में योगा दिवस पर योग करके सेलिब्रेट किया. इस कड़ी में बाहरी जिला पुलिस ने योगा डे के अवसर पर "हर आंगन योग" कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिसमें डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 550 लोगों ने हिस्सा लिया. इसमें 400 पुलिसकर्मी शामिल हुए थे. बाकी 150 लोग जिला के अलग-अलग थाना इलाकों से आये थे.

इस कार्यक्रम का आयोजन डीसीपी आउटर जिला मुख्यालय के पास पुष्पांजलि एनक्लेव, पीतमपुरा के विक्टोरिया हॉल में किया गया था. डीसीपी हरेंद्र सिंह ने इस अवसर पर लोगों से कहा कि वे अपने हेल्थ को फिट करने के लिए लगातार योग करते रहें. सिर्फ एक ही दिन से काम नहीं चलेगा, बल्कि हर रोज, कुछ न कुछ समय निकालकर जरूर योगा करें. इससे स्वास्थ्य अच्छा होता है और मन को भी शांति मिलती है.

ये भी पढ़ें : Yoga Day: कर्तव्य पथ पर मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, हजारों की संख्या में लोगों ने किया योगाभ्यास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.