ETV Bharat / state

द्वारका: CISF की सतर्कता से यात्री को उसका रुपयों से भरा बैग मिला - यात्री को मिला रुपयों से भरा बैग

द्वारका सेक्टर 21 की तरफ जा रही मेट्रो में सीआईएसएफ कर्मी ने एक लावारिस बैग देखा. जिस पर सीआईएसएफ कर्मी ने तुरंत बैग को मेट्रो ट्रेन से निकलकर इसकी सूचना शिफ्ट इंचार्ज को दी.

passenger got his bag at dwarka metro station
रुपयों से भरा बैग यात्री को लौटाया
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 8:19 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका मेट्रो स्टेशन पर एक्स रे मशीन में अपना बैग भूले एक यात्री को सीआईएसएफ की सतर्कता के चलते उसका रुपयों से भरा बैग वापस मिला. इस बैग में 2 लाख कैश और कुछ जरूरी कागजात रखे हुए थे.

ये भी पढ़ें:- घट गया BJP का वोट प्रतिशत, खिसक गया वोट बैंक: सौरभ भारद्वाज

ये भी पढ़ें:-हाई-वे सहित दिल्ली की सड़कें बनेंगी जीरो फेटल कॉरिडोर, जानिए क्या है प्लान


मेट्रो पर दिखा लावारिस बैग

सीआईएसएफ प्रवक्ता के अनुसार से द्वारका सेक्टर 21 की तरफ जा रही मेट्रो में सीआईएसएफ कर्मी ने एक लावारिस बैग देखा. लावारिस बैग देखकर सीआईएसएफ कर्मी ने जब आसपास के लोगों से पूछताछ की कि यह बाग किसका है तो किसी का जवाब नहीं मिला. जिसपर सीआईएसएफ कर्मी ने तुरंत बैग को मेट्रो ट्रेन से निकलकर इसकी सूचना तुरंत शिफ्ट इंचार्ज को दी. शिफ्ट इंचार्ज ने, स्टेशन कंट्रोलर की मौजूदगी में बैग को सुरक्षा की दृष्टि से चेक किया.



2 लाख कैश हुआ बरामद
बैग की चेकिंग के दौरान उसमें से 2 लाख कैश, कुछ कागजात और कपड़े बरामद हुए. स्टेशन कंट्रोलर ने तुरंत इस बैग के मिलने की जानकारी आसपास के मेट्रो स्टेशन अधिकारी से साझा कर अनाउंसमेंट करवाई.

वेरिफिकेशन के बाद लौटाया बैग
कुछ समय बाद खुर्शीद आलम नाम का एक शख्स द्वारका मेट्रो स्टेशन पर अपना बैग खोने के बारे में बताया जिसके बाद यात्री से पूछताछ कर उसकी प्रॉपर वेरिफिकेशन की गई. फिर स्टेशन कंट्रोलर की मौजूदगी में यात्री को उसका बैग वापस लौटाया गया. जिसके अंदर कैश और उसके कुछ जरूरी कागजात रखे हुए थे.

नई दिल्ली: द्वारका मेट्रो स्टेशन पर एक्स रे मशीन में अपना बैग भूले एक यात्री को सीआईएसएफ की सतर्कता के चलते उसका रुपयों से भरा बैग वापस मिला. इस बैग में 2 लाख कैश और कुछ जरूरी कागजात रखे हुए थे.

ये भी पढ़ें:- घट गया BJP का वोट प्रतिशत, खिसक गया वोट बैंक: सौरभ भारद्वाज

ये भी पढ़ें:-हाई-वे सहित दिल्ली की सड़कें बनेंगी जीरो फेटल कॉरिडोर, जानिए क्या है प्लान


मेट्रो पर दिखा लावारिस बैग

सीआईएसएफ प्रवक्ता के अनुसार से द्वारका सेक्टर 21 की तरफ जा रही मेट्रो में सीआईएसएफ कर्मी ने एक लावारिस बैग देखा. लावारिस बैग देखकर सीआईएसएफ कर्मी ने जब आसपास के लोगों से पूछताछ की कि यह बाग किसका है तो किसी का जवाब नहीं मिला. जिसपर सीआईएसएफ कर्मी ने तुरंत बैग को मेट्रो ट्रेन से निकलकर इसकी सूचना तुरंत शिफ्ट इंचार्ज को दी. शिफ्ट इंचार्ज ने, स्टेशन कंट्रोलर की मौजूदगी में बैग को सुरक्षा की दृष्टि से चेक किया.



2 लाख कैश हुआ बरामद
बैग की चेकिंग के दौरान उसमें से 2 लाख कैश, कुछ कागजात और कपड़े बरामद हुए. स्टेशन कंट्रोलर ने तुरंत इस बैग के मिलने की जानकारी आसपास के मेट्रो स्टेशन अधिकारी से साझा कर अनाउंसमेंट करवाई.

वेरिफिकेशन के बाद लौटाया बैग
कुछ समय बाद खुर्शीद आलम नाम का एक शख्स द्वारका मेट्रो स्टेशन पर अपना बैग खोने के बारे में बताया जिसके बाद यात्री से पूछताछ कर उसकी प्रॉपर वेरिफिकेशन की गई. फिर स्टेशन कंट्रोलर की मौजूदगी में यात्री को उसका बैग वापस लौटाया गया. जिसके अंदर कैश और उसके कुछ जरूरी कागजात रखे हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.