नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही जहां एक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपनी शिक्षा व्यवस्था की उपलब्धियां गिनाने में लगे हैं. तो वहीं दूसरी ओर इस पर राजनीति भी करवाई हुई है.
'पढ़ाई में काफी हुआ है बदलाव'
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को राउज़ एवेंयू स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय में जाकर लोगों से फीडबैक लिया. इधर अभिभावकों ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि पिछले पांच साल में सरकारी स्कूलों का काफी हाल बदल है. और बच्चे बेहतर पढ़ाई कर रहे हैं. आज प्राइवेट स्कूल की तुलना में अब हम काफी आगे बढ़े हैं.
'शिक्षा पर नहीं होनी चाहिए राजनीति'
गौर करने वाली बात यह है कि जहां एक ओर शिक्षा पर सियासत गरमाई हुई है, तो वहीं दूसरी और अभिभावकों का कहना है कि शिक्षा एक विकास की राह पर ले जाने वाला रास्ता है. ऐसे में पार्टियों को शिक्षा व्यवस्था पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आज जो अन्य पार्टियां दिल्ली सरकार के स्कूलों के बारे में बोल रही है. वह सब गलत है और हमारा मानना है कि बच्चों के भविष्य के साथ राजनीति नहीं करनी चाहिए.