ETV Bharat / state

फैक्टरी खुलीं पर रॉ मटेरियल नहीं मिलने से परेशान मालिक, जहां मिल रही चीज़ें वहां दोगुने तक रेट - दिल्ली सरकार

दिल्ली में सरकार ने फैक्ट्री और कंस्ट्रक्शन संबंधी गतिविधियों को खोले जाने की इजाजत दी है. वहीं फैक्ट्री मालिकों का कहना है कि फैक्ट्री तो खुल गई, लेकिन रॉ मटेरियल नहीं मिल पा रहा है, जिससे फैक्ट्री चलाने में दिक्कत हो रही है.

owner facing problem not getting raw material at factory open delhi
फैक्ट्री और कंस्ट्रक्शन खुली
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 2:24 PM IST

नई दिल्ली: मजदूर वर्ग को सहूलियत देने के लिए राजधानी दिल्ली में सरकार ने फैक्ट्री और कंस्ट्रक्शन संबंधी गतिविधियों को खोले जाने की इजाजत दी. सोमवार से काम धाम शुरू भी गए, लेकिन फैक्ट्री मालिकों की परेशानी बढ़ गई है. एक तरफ फैक्ट्रियों में मजदूरों की संख्या नहीं है तो दूसरी तरफ काम के लिए रॉ मटेरियल भी नहीं है. जिन जगहों पर रॉ मटेरियल मिल भी रहा है तो वहां दोगुने तक रेट है. ऐसे में फैक्टरी मालिकों को नुकसान हो रहा है.

दिल्ली में फैक्ट्रियां खोल दी गई
मायापुरी इंडस्ट्रियल वैलफेयर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी नीरज सहगल कहते हैं कि वो पहले ही बिना आमदनी के मजदूरों को खर्चा पानी दे रहे थे, अब जबकि फैक्ट्री खुल भी गई है तो रॉ मटेरियल के बिना काम नहीं हो पाएगा. यानी काम होगा नहीं और तनख्वाह देनी पड़ेगी. इतना ही नहीं, बाज़ार बंद होने से रॉ मटेरियल मिल भी नहीं रहा है.



सहगल कहते हैं कि 55 रुपये वाला लोहा 90 रुपये हो गया है. वो भी पता नहीं मिल पाएगा या नहीं. इसके बाद पानी का बिल, बिजली बिल और GST आदि के खर्चे भी आ गए. वो कहते हैं कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि काम अपने फायदे के लिए खोला है या गुनाह किया है.

ये भी पढ़ें:-Delhi unlock 2021: खुल गईं फैक्ट्रियां, पर नहीं लौटे मजदूर



दिल्ली लोहा व्यापार एसोसिएशन के ऑर्गनाइजर सेक्रेटरी अशोक कुमार गर्ग कहते हैं कि उन्हें काम खोले जाने की इजाजत नहीं है. वह कहते हैं कि फैक्ट्रियां खोल दी गई हैं, लेकिन अब फैक्ट्रियां लोहा स्टील और सीमेंट आदि चीजें कहां से लें. यह तो लेबर को खाली बिठा कर पैसे देने की बात हो गई. सबको खर्चा पहले ही दिया जा रहा था, लेकिन फैक्ट्री खोलने से अब और खर्चा बढ़ जाएगा.

ये भी पढ़ें:-चांदनी चौक व्यापार परिषद ने मार्केट खोलने की दिल्ली सरकार से की मांग

मार्केट को खोला जाना जरूरी

फैक्ट्री मालिक और एसोसिएशन के लोग मांग करते हैं कि मौजूदा समय में सरकार संतों के साथ ही मार्केट को भी खोले जाने की इजाजत दे क्योंकि बिना मार्केट के फैक्ट्रियों का चलना मुश्किल हो रहा है. यही नहीं जीएसटी, बिजली और पानी के बिल पर भी राहत की मांग की जा रही है.

नई दिल्ली: मजदूर वर्ग को सहूलियत देने के लिए राजधानी दिल्ली में सरकार ने फैक्ट्री और कंस्ट्रक्शन संबंधी गतिविधियों को खोले जाने की इजाजत दी. सोमवार से काम धाम शुरू भी गए, लेकिन फैक्ट्री मालिकों की परेशानी बढ़ गई है. एक तरफ फैक्ट्रियों में मजदूरों की संख्या नहीं है तो दूसरी तरफ काम के लिए रॉ मटेरियल भी नहीं है. जिन जगहों पर रॉ मटेरियल मिल भी रहा है तो वहां दोगुने तक रेट है. ऐसे में फैक्टरी मालिकों को नुकसान हो रहा है.

दिल्ली में फैक्ट्रियां खोल दी गई
मायापुरी इंडस्ट्रियल वैलफेयर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी नीरज सहगल कहते हैं कि वो पहले ही बिना आमदनी के मजदूरों को खर्चा पानी दे रहे थे, अब जबकि फैक्ट्री खुल भी गई है तो रॉ मटेरियल के बिना काम नहीं हो पाएगा. यानी काम होगा नहीं और तनख्वाह देनी पड़ेगी. इतना ही नहीं, बाज़ार बंद होने से रॉ मटेरियल मिल भी नहीं रहा है.



सहगल कहते हैं कि 55 रुपये वाला लोहा 90 रुपये हो गया है. वो भी पता नहीं मिल पाएगा या नहीं. इसके बाद पानी का बिल, बिजली बिल और GST आदि के खर्चे भी आ गए. वो कहते हैं कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि काम अपने फायदे के लिए खोला है या गुनाह किया है.

ये भी पढ़ें:-Delhi unlock 2021: खुल गईं फैक्ट्रियां, पर नहीं लौटे मजदूर



दिल्ली लोहा व्यापार एसोसिएशन के ऑर्गनाइजर सेक्रेटरी अशोक कुमार गर्ग कहते हैं कि उन्हें काम खोले जाने की इजाजत नहीं है. वह कहते हैं कि फैक्ट्रियां खोल दी गई हैं, लेकिन अब फैक्ट्रियां लोहा स्टील और सीमेंट आदि चीजें कहां से लें. यह तो लेबर को खाली बिठा कर पैसे देने की बात हो गई. सबको खर्चा पहले ही दिया जा रहा था, लेकिन फैक्ट्री खोलने से अब और खर्चा बढ़ जाएगा.

ये भी पढ़ें:-चांदनी चौक व्यापार परिषद ने मार्केट खोलने की दिल्ली सरकार से की मांग

मार्केट को खोला जाना जरूरी

फैक्ट्री मालिक और एसोसिएशन के लोग मांग करते हैं कि मौजूदा समय में सरकार संतों के साथ ही मार्केट को भी खोले जाने की इजाजत दे क्योंकि बिना मार्केट के फैक्ट्रियों का चलना मुश्किल हो रहा है. यही नहीं जीएसटी, बिजली और पानी के बिल पर भी राहत की मांग की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.