नई दिल्लीः नॉर्थ एमसीडी वर्तमान समय में आर्थिक बदहाली से गुजर रही है. इसी बीच नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने ईटीवी भारत को बातचीत के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि आर्थिक बदहाली से निगम भले ही जूझ रही हो, लेकिन उसे अभी भी अपने निगम कर्मचारियों का ख्याल है. जिसे देखते हुए अगले 1 सप्ताह के भीतर सभी कैटेगरी के कर्मचारियों को 1 माह का वेतन जारी कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः-पार्षद फंड में बढ़ोतरी का AAP ने किया विरोध, 'कर्मचारियों को मिले कैशलेस इलाज'
उन्होंने कहा कि आगे भी निगम कर्मचारियों का जो बकाया वेतन उसे जारी करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे. साथ ही साथ निगम कर्मचारियों को सभी मेडिकल सुविधा भली-भांति तरीके से मिले इसके लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो अस्पताल निगम कर्मचारियों का इलाज नहीं कर रहे है और वह अस्पताल निगम के पैनल में है, उन सभी अस्पतालों को ब्लैक लिस्ट भी किया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः-हल होंगी सफाई कर्मचारियों की समस्याएं: मेयर जय प्रकाश
'आम माफी योजना को मिल रहा है रिस्पॉन्स'
मेयर ने बताया कि नार्थ एमसीडी के क्षेत्र की जनता के द्वारा आम माफी योजना को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा और इससे निगम को बड़ी संख्या में राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद भी है. जिससे कि आर्थिक बदहाली निजात मिलेगी. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आम माफी योजना से निगम को राजस्व की प्राप्ति होगी और आर्थिक बदहाली से लड़ने में निगम को मदद मिलेगी.