नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रोटरी दिल्ली नॉर्थ के CIMBS सेंटर फॉर मेंटल हेल्थ का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेंटल हेल्थ कोविड के बाद बहुत बड़ी समस्या बनी है. इसकी वजह से काफी लोगों का जीवन परेशान हुआ है. रोटरी क्लब की विशेषता है कि सामाजिक जिम्मेदारियों को वह गंभीरता के साथ निभा रहा है. यहां समाज के शोषित और पीड़ितों को फ्री में इलाज मिलेगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेंटल स्ट्रेस को दूर करने के तमाम प्रयोग हो रहे हैं. योग और आयुर्वेद में भी शक्ति है. जीवन में पॉजिटिविटी और आत्मविश्वास बहुत जरूरी है. हमारा व्यक्तित्व संस्कारों पर भी आधारित होता है. साइंस का उपयोग करके मेंटल हेल्थ पर काम हो रहा है. साथ ही सेल्फ कॉन्फिडेंस को बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि '' मैं रोज डेढ़ घंटे प्राणायाण करता हूं. जब से योग और प्राणायाम कर रहा हूं, तब से फिट हूं. एलोपैथी उपचार जरूर करें, लेकिन मरीज के माइंड सेटअप को ठीक करना है.
कार्यक्रम को 'एक नई आशा' नाम दिया गया. रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली नॉर्थ के प्रेजिडेंट अशोक मित्तल ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद देशभर में डिप्रेशन का दौर था. ऐसी कई लोग थे जो मेंटल हेल्थ की समस्या से परेशान रह रहे थे. उन्होंने बताया कि पूरे भारत में अभी तक तीन ही मशीन लगी है. 1.50 करोड़ रुपये की TMS मशीन विकास मार्ग स्थित 35, डिफेंस एन्क्लेव में लगाई गई है. यह न्यूरोलॉजिकल स्थितियों के लिए पूरी तरह सुरक्षित और गैर-इनवेसिव उपचार है.
ये भी पढ़ें: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से धड़ल्ले से जा रहीं नौकरियां, अमेरिका में दिखने लगा बड़ा असर
मरीज को राहत दिलाने में TMS मशीन कारगर: देशभर में 85 प्रतिशत से अधिक मनोरोगी उपचार कराने में सक्षम नहीं हैं. इसके लिए रोटरी द्वारा जरूरतमंद कम आय वाले मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाएगा. रोटरी की सिफारिश पर 33 प्रतिशत मरीजों का ट्रीटमेंट 50 प्रतिशत सब्सिडी पर होगा. बता दें कि मेजर डिप्रेशन, ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर (OCD), बाईपोलर डिसऑर्डर, सिजोफ्रेनिया, पोस्ट ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर, धूम्रपान जैसी लत हावी हो रही है. ऐसी बीमारियों से छुटकारा दिलाने और मरीज को राहत दिलाने में TMS मशीन काफी कारगर साबित होगी.
ये भी पढ़ें: World Brain Tumor Day: समय पर पहचान से संभव है ब्रेन ट्यूमर का सफल इलाज