ETV Bharat / state

नॉर्थ एमसीडी नेता सदन की नई पहल, दिवाली में मंदिरों के बाहर रखे जाएंगे दो ड्रम

दिल्ली में दिवाली के दौरान होने वाले प्रदूषण और भगवान के अनादर को देखते हुए नॉर्थ एमसीडी के नेता सदन योगेश वर्मा ने एक नई पहल की है. जिसके तहत उन्होंने पार्षदों ओर आरडब्लूए को पत्र लिखकर मंदिरों के बाहर 2 ड्रम रखवाने की अपील की है. जिससे दिवाली के पूजन के बाद भगवान की मूर्तियां और दूसरे ड्रम में पूजा के लिए इस्तेमाल किए गए फूलों को एकत्रित किया जाए.

New initiative of North MCD Leader House in Diwali in delhi
दिवाली में नॉर्थ एमसीडी नेता सदन की नई पहल
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 4:48 AM IST

Updated : Nov 12, 2020, 6:25 AM IST

नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी के नेता सदन योगेश वर्मा ने दीवाली के त्यौहार के मद्देनजर एक नई मुहिम की शुरुआत की है. योगेश वर्मा ने पत्र लिखकर पार्षदों ओर आरडब्लूए से मंदिरों के बाहर 2 ड्रम रखवाने की अपील की है. जिससे दिवाली के पूजन के बाद भगवान की मूर्तियां और दूसरे ड्रम में पूजा के लिए इस्तेमाल किए गए फूलों को एकत्रित किया जाए. इसके बाद निगम कर्मचारी दोनों ड्रम्स को एकत्रित करके फूलों को डंप करके खाद बनाएंगे, जबकि भगवान की मिट्टी की बनी मूर्तियों को कृत्रिम तालाब बनाकर किया विसर्जित जाएगा.

नॉर्थ एमसीडी नेता सदन की नई पहल

देवताओं का होता है अनादर और फैलता है प्रदूषण

दरअसल, दिवाली के त्यौहार पर लोग अपने देवी-देवताओं की पूजा के बाद अक्सर भगवान की मूर्तियों को पेड़ों के नीचे पार्कों में रख देते हैं. जिससे ना सिर्फ भगवान की मूर्तियों का अनादर होता है बल्कि पूजा में प्रयोग होने वाले फूलों को भी जहां-तहां फेंक देते हैं, जो पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाता है और गंदगी भी फैलती है. इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए नेता सदन ने ये नई मुहिम की शुरुआत की है.

मंदिरों के बाहर रखे जाएंगे दो ड्रम

जिसके तहत नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र में आने वाले हर एक मंदिर और आरडब्लूए सोसायटी के बाहर 2 ड्रम रखे जाएंगे. जिसमें क्षेत्र के लोग दिवाली के दिन अपने इष्ट देवी देवताओं की पूजा के बाद अगले दिन या उससे अगले दिन इन्हीं ड्रम्स में से एक ड्रम में भगवान की मूर्तियां रखेंगे.जबकि दूसरे ड्रम में पूजा में प्रयोग होने वाले फूल डाले जाएंगे. जिसके बाद निगम कर्मचारी आरडब्लूए सोसायटी जाकर दोनों ड्रम को कलेक्ट कर लेंगे और फिर फूलों को कंपोस्ट प्लांट में डालकर उनकी खाद बनाई जाएगी.मूर्तियों को निस्तारण के लिए कृत्रिम तालाब बनाकर उनका विसर्जन किया जाएगा.

नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी के नेता सदन योगेश वर्मा ने दीवाली के त्यौहार के मद्देनजर एक नई मुहिम की शुरुआत की है. योगेश वर्मा ने पत्र लिखकर पार्षदों ओर आरडब्लूए से मंदिरों के बाहर 2 ड्रम रखवाने की अपील की है. जिससे दिवाली के पूजन के बाद भगवान की मूर्तियां और दूसरे ड्रम में पूजा के लिए इस्तेमाल किए गए फूलों को एकत्रित किया जाए. इसके बाद निगम कर्मचारी दोनों ड्रम्स को एकत्रित करके फूलों को डंप करके खाद बनाएंगे, जबकि भगवान की मिट्टी की बनी मूर्तियों को कृत्रिम तालाब बनाकर किया विसर्जित जाएगा.

नॉर्थ एमसीडी नेता सदन की नई पहल

देवताओं का होता है अनादर और फैलता है प्रदूषण

दरअसल, दिवाली के त्यौहार पर लोग अपने देवी-देवताओं की पूजा के बाद अक्सर भगवान की मूर्तियों को पेड़ों के नीचे पार्कों में रख देते हैं. जिससे ना सिर्फ भगवान की मूर्तियों का अनादर होता है बल्कि पूजा में प्रयोग होने वाले फूलों को भी जहां-तहां फेंक देते हैं, जो पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाता है और गंदगी भी फैलती है. इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए नेता सदन ने ये नई मुहिम की शुरुआत की है.

मंदिरों के बाहर रखे जाएंगे दो ड्रम

जिसके तहत नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र में आने वाले हर एक मंदिर और आरडब्लूए सोसायटी के बाहर 2 ड्रम रखे जाएंगे. जिसमें क्षेत्र के लोग दिवाली के दिन अपने इष्ट देवी देवताओं की पूजा के बाद अगले दिन या उससे अगले दिन इन्हीं ड्रम्स में से एक ड्रम में भगवान की मूर्तियां रखेंगे.जबकि दूसरे ड्रम में पूजा में प्रयोग होने वाले फूल डाले जाएंगे. जिसके बाद निगम कर्मचारी आरडब्लूए सोसायटी जाकर दोनों ड्रम को कलेक्ट कर लेंगे और फिर फूलों को कंपोस्ट प्लांट में डालकर उनकी खाद बनाई जाएगी.मूर्तियों को निस्तारण के लिए कृत्रिम तालाब बनाकर उनका विसर्जन किया जाएगा.

Last Updated : Nov 12, 2020, 6:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.