नई दिल्ली: आउटर दिल्ली के मंगोलपुरी थाना इलाके में ऑटो स्पेयर पार्ट की एक दुकान में गन पॉइंट पर हुई लूट की वारदात को सुलझाने वाली पुलिस टीम को दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सम्मानित किया.
डीसीपी द्वारा दिया गया सम्मान
एडिशनल डीसीपी सुधांशु धामा ने बताया कि पुलिस टीम को दिल्ली पुलिस कमिश्नर की ओर से आउटर जिले के डीसीपी डॉक्टर अकोन ने पुरस्कृत और सम्मानित किया गया. जिसमें मंगोलपुरी एसीपी वीरेंद्र कादयान को प्रशस्ति पत्र दिया गया, वहीं इस्पेक्टर मुकेश कुमार, हेड कांस्टेबल मनोज, कांस्टेबल मनोज, सुनील, नवीन और नवीन कुमार इनाम दिया गया. जबकि कॉन्स्टेबल सुनील का नाम असाधारण कार्य पुरूस्कार देने के लिए आगे बढ़ाया गया है.
हरियाणा और यूपी में वांटेड थे बदमाश
बता दें कि इस मामले में चारों बदमाशों ने 2 लाख 40 हजार की लूट की थी. जिसमें पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए इन चारों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से 7 कंट्री मेड पिस्टल 22 जिंदा कारतूस बरामद किए. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 9 मामलों का भी खुलासा किया है. जिनमें हत्या, हत्या की कोशिश, लूटपाट, स्नैचिंग आदि शामिल हैं.पुलिस के अनुसार ये चारों बदमाश इंटरस्टेट बदमाश है, जो हरियाणा और यूपी में वांटेड भी है और इनके ऊपर 75 हजार का इनाम भी है.