नई दिल्ली: उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में सेवा, स्वास्थ्य, शिक्षा और राजस्व विभाग में खाली पड़े पदों को भरने के लिए समीक्षा बैठक आयोजित गई. इस बैठक में राजस्व विभाग के प्रधान सचिव, शिक्षा सचिव, सेवा विभाग के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव, डीएसएसएसबी के सचिव तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित हुए.
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिया है कि खाली पदों को भरने के लिए संघ लोक सेवा आयोग के साथ समन्वय करें. समीक्षा बैठक के दौरान सभी जिलों द्वारा वर्तमान में रिक्त पड़े पदों की स्थिति तथा प्रत्येक स्तर के पदों की भर्ती नियमावली से संबंधित विस्तृत प्रस्तुति दी गई.
खाली पड़े पदों को शीघ्र भरा जाए
बैठक में उपराज्यपाल ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि खाली पड़े पदों को भरने के संबंध में संघ लोक सेवा आयोग के साथ समन्वय करें. जिससे पदों को शीघ्र भरा जा सके. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा विभाग के विशेष शिक्षण विशेषज्ञों और गैर शिक्षण विशेषज्ञों के पदों का इस प्रकार पुनर्गठन करने की जरूरत है जिससे कि उपचार कार्य के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं शिक्षण कार्य के लिए भी ली जा सके.
उपराज्यपाल ने सलाह दी कि बदलते समय की आवश्यकताओं के मद्देनजर सभी अस्पतालों और संस्थानों में निदेशक पद के लिए अस्पताल प्रबंधन की योग्यताओं को भी नियुक्ति शर्त में हासिल किया जाए.
शिक्षकों के खाली पद भरने के लिए सराहना
उपराज्यपाल ने अगस्त 2019 में आयोजित समीक्षा बैठक शिक्षकों के 5437 पदों को भरने के लिए दिल्ली अधीनस्थ चयन सेवा समिति के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने शिक्षा विभाग के पदों को समय सीमा के अंदर भरने को कहा है. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि विश्वविद्यालयों सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों से तालमेल कर आधुनिक तकनीकी योग्यता वाले पेशेवरों की सेवाएं विभिन्न विभागों में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और राजस्व विभाग को कहा कि खाली पदों को भरने के लिए विभागीय प्रोन्नति कमेटी की बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाए.
बता दें कि दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में बड़ी तादाद में अधिकारी व कर्मचारियों की कमी है. जिससे कामकाज प्रभावित होता है. इन पदों को भरने के लिए लंबे समय से मांग चल रही है. इस दिशा में उपराज्यपाल द्वारा बुलाई गई समीक्षा बैठक से अब खाली पड़े पदों को भरने की उम्मीद एक बार फिर जगी है.