नई दिल्ली: उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने हाल ही में रामनवमी और हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभा यात्राओं के दौरान पुलिस की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की सराहना की. उन्होंने कहा कि इससे पहले हनुमान जयंती की शोभा यात्रा निकाले जाने के दौरान राजधानी में तनाव की स्थिति हो गई थी. इसीलिए पूर्व की घटनाओं से सबक लेते हुए रामनवमी और हनुमान जयंती की शोभा यात्राओं के दौरान पुलिस ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की थी. यही कारण है कि दिल्ली के नार्थ ईस्ट और साउथ ईस्ट जिलों में भी शोभा यात्राएं शांतिपूर्ण तरीके से निकाली गई, जबकि यह दोनों ही जिले काफी संवेदनशील हैं.
रामनवमी 30 मार्च और हनुमान जयंती 6 अप्रैल को मनाई गई थी. पिछले साल की शोभा यात्रा के ऊपर राजधानी में पथराव हो गया था. इसके चलते तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. देश के कुछ राज्यों में रामनवमी और हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा के मद्देनजर इस बार दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा की पूरी तैयारी कर रखी थी. हर शोभायात्रा के साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे. वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए काम किया गया.
वरिष्ठ अधिकारियों ने पल-पल की रिपोर्ट उपराज्यपाल सचिवालय वाले को भेजा. इस तरह से यह आयोजन पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा. राजधानी दिल्ली में रामनवमी और हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान कहीं भी हिंसा की कोई वारदात नहीं हुई. इसके लिए दिल्ली पुलिस बधाई के पात्र हैं. रामनवमी पर इस वर्ष पूरे दिल्ली में 52 बड़ी शोभायात्रा निकाली गई, जबकि पिछले वर्ष 22 शोभायात्रा निकाली गई थी. हनुमान जयंती पर 51 शोभायात्रा निकाली गई थी, जबकि पिछले साल 17 शोभायात्रा निकाली गई थी.
यह भी पढ़ेंः AAP के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे BJP नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया