नई दिल्ली: दिवाली सीजन में देशभर में लगभग 72,000 करोड़ रुपए का व्यापार हुआ है, साथ ही भारत के व्यापारियों ने करीब 40,000 करोड़ रुपए का चीनी व्यापार को झटका दिया है. यह जानकारी कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) की तरफ से दी गई है.
चीन को हुआ करीब 40, 000 करोड़ रुपए का नुकसान
CAIT की तरफ से कहा गया कि इस साल दिवाली के सीजन के दौरान देशभर में मजबूत बिक्री हुई है. यह भविष्य में अच्छी व्यापारिक संभावनाओं का संकेत है. CAIT के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि इस साल दिवाली का त्योहार देशभर में एक अलग अंदाज में मनाया गया. जिसमें लोगों ने चीनी सामान का पूर्ण बहिष्कार कर भारतीय सामान को बड़े पैमाने पर खरीदा. उन्होंने बताया कि देश के करीब 20 अलग-अलग शहरों में सप्लाई चैन राजधानी से होती है. ऐसे में देशभर में करीब 72,000 करोड़ का कारोबार हुआ है. इससे चीन को लगभग 40, 000 करोड़ रुपए के व्यापार का बड़ा नुकसान हुआ है.
पटाखों पर बैन से हुआ लगभग 10, 000 करोड़ रुपए का नुकसान
कैट ने कहा की हालांकि पटाखा बैन होने के चलते पटाखा निर्माता और विक्रेताओं को लगभग 10,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. जबकि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से स्पष्ट निर्देश ग्रीन पटाखों को लेकर दिए गए थे. CAIT ने कहा कि पिछले दिवाली से लेकर इस दिवाली सूचकांकों ने कोरोना और लॉकडाउन के प्रभाव के बावजूद लगभग 10 फीसदी इजाफा किया है और आगे भी इसमें बढ़ोतरी होने के अनुमान है.