ETV Bharat / state

केजरीवाल की CCTV योजना को WiFi बनाएगा सफल, जानें कैसे

चुनावी वर्ष में दिल्ली सरकार अपने दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को एक साथ पूरा करने की कोशिश कर रही है. हाल ही में दिल्ली सरकार ने सीसीटीवी कैमरे और वाई-फाई के वादे को पूरा करने की तैयारियां तेज कर दी है.

केजरीवाल etv bharat
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 7:48 PM IST

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने कुछ दिन पहले दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्र में दो-दो हजार सीसीटीवी लगाने का काम शुरू किया था. उसके बाद दिल्ली में 11000 स्थानों पर फ्री वाई-फाई हॉटस्पॉट जोन विकसित करने का ऐलान किया.

प्रेस कांफ्रेंस करते हुए सीएम केजरीवाल

मकसद साफ है केजरीवाल सरकार अपने वादों को पूरा कर दिल्ली की जनता को लुभाने की पुरजोर कोशिश कर रही है.

वादा पूरा न करने पर हुई आलोचना
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने से पहले दिल्ली वालों को बिजली बिल हाफ, पानी बिल माफ के बाद जो सबसे बड़ा वादा किया था वह था फ्री वाईफाई देना. युवाओं में इस वादे को लेकर काफी उमंग थी. लेकिन केजरीवाल सरकार अपने फ्री वाईफाई देने के वादे को पूरा नहीं कर सकी. जिसके बाद उनकी आलोचनाएं शुरू हो गई थी. कुछ ही महिनों में दिल्ली में फिर से विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल सरकार ने फ्री वाईफाई योजना को मंजूरी दे दी.

wifi से कनेक्ट होकर cctv करेगा काम
राजधानी में सीसीटीवी लगाने के बाद बड़ी चुनौती है उसकी मॉनिटरिंग करना. दिल्ली सरकार जो कैमरे लगा रही है वह वाई-फाई सुविधा से लैस है. अगर कैमरे को वाई-फाई के जरिए कनेक्ट कर दिया जाए तो कहीं भी बैठा कोई भी शख्स मोबाइल पर भी वहां की गतिविधि को देख सकता है. ऐसी तकनीक होने के बारे में जब सरकार को पता चला तब वाईफाई योजना को जल्द से जल्द मूर्त रूप देने की प्रक्रिया शुरू कर दी.

दिल्ली सरकार की इस दोनों योजनाओं की निगरानी कर रहे मुख्यमंत्री के सलाहकार गोपाल मोहन ने भी बताया कि किस तरह से वाई-फाई के जरिए सीसीटीवी को कनेक्ट कर इस्तेमाल किया जा सकता है और इसका फायदा सीसीटीवी की मॉनिटरिंग करने में हो सकेगी.

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने कुछ दिन पहले दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्र में दो-दो हजार सीसीटीवी लगाने का काम शुरू किया था. उसके बाद दिल्ली में 11000 स्थानों पर फ्री वाई-फाई हॉटस्पॉट जोन विकसित करने का ऐलान किया.

प्रेस कांफ्रेंस करते हुए सीएम केजरीवाल

मकसद साफ है केजरीवाल सरकार अपने वादों को पूरा कर दिल्ली की जनता को लुभाने की पुरजोर कोशिश कर रही है.

वादा पूरा न करने पर हुई आलोचना
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने से पहले दिल्ली वालों को बिजली बिल हाफ, पानी बिल माफ के बाद जो सबसे बड़ा वादा किया था वह था फ्री वाईफाई देना. युवाओं में इस वादे को लेकर काफी उमंग थी. लेकिन केजरीवाल सरकार अपने फ्री वाईफाई देने के वादे को पूरा नहीं कर सकी. जिसके बाद उनकी आलोचनाएं शुरू हो गई थी. कुछ ही महिनों में दिल्ली में फिर से विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल सरकार ने फ्री वाईफाई योजना को मंजूरी दे दी.

wifi से कनेक्ट होकर cctv करेगा काम
राजधानी में सीसीटीवी लगाने के बाद बड़ी चुनौती है उसकी मॉनिटरिंग करना. दिल्ली सरकार जो कैमरे लगा रही है वह वाई-फाई सुविधा से लैस है. अगर कैमरे को वाई-फाई के जरिए कनेक्ट कर दिया जाए तो कहीं भी बैठा कोई भी शख्स मोबाइल पर भी वहां की गतिविधि को देख सकता है. ऐसी तकनीक होने के बारे में जब सरकार को पता चला तब वाईफाई योजना को जल्द से जल्द मूर्त रूप देने की प्रक्रिया शुरू कर दी.

दिल्ली सरकार की इस दोनों योजनाओं की निगरानी कर रहे मुख्यमंत्री के सलाहकार गोपाल मोहन ने भी बताया कि किस तरह से वाई-फाई के जरिए सीसीटीवी को कनेक्ट कर इस्तेमाल किया जा सकता है और इसका फायदा सीसीटीवी की मॉनिटरिंग करने में हो सकेगी.

Intro:नई दिल्ली. चुनावी वर्ष में दिल्ली सरकार अपने दो महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को एक साथ पूरा करने की कोशिश में जुट गई है. कुछ दिनों पहले से दिल्ली में प्रथम चरण के तहत प्रत्येक विधानसभा में दो-दो हजार सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू हुआ है. तो अब अरविंद केजरीवाल ने जिस तरह चुनावी वादे को पूरा करते हुए दिल्ली में 11000 स्थानों पर फ्री वाई-फाई सेवा देने के लिए हॉटस्पॉट जोन विकसित करने का ऐलान किया है, इसे लोगों को सुविधा देने के साथ-साथ सरकार भी अपना मतलब साधने में इस्तेमाल कर सकेगी.


Body:केजरीवाल सरकार ने दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने से पहले दिल्ली वालों को बिजली बिल हाफ, पानी बिल माफ के बाद जो सबसे बड़ा वादा किया था वह था फ्री वाईफाई देना. युवाओं में इस वादे को लेकर काफी उमंग था.

फरवरी 2015 में प्रचंड बहुमत से सरकार भी बनी. लेकिन केजरीवाल सरकार अपने फ्री वाईफाई देने के वादे को पूरा नहीं कर सकी. जिसके बाद आलोचनाएं शुरू हो गई. अब दिल्ली में विधानसभा चुनाव दोबारा होने में चंद महीने बचे हुए हैं तो पिछले दिनों केजरीवाल सरकार ने कैबिनेट द्वारा फ्री वाईफाई योजना को मंजूरी देने की जानकारी साझा की और कहा कि जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा.

wifi से कनेक्ट होकर cctv करेगा काम

दरअसल, इन दिनों सीसीटीवी जिस तरह से लगाए जा रहे हैं सीसीटीवी की मॉनिटरिंग एक बड़ी समस्या बनकर सामने आ रही है. सीसीटीवी से निगरानी किस तरह हो, इसमें कनेक्टिविटी की भी कई प्रॉब्लम है. सरकार जो कैमरे लगा रही है वह वाई-फाई सुविधा से लैस है. अगर कैमरे को वाई-फाई के जरिए कनेक्ट कर दिया जाए तो कहीं भी बैठा कोई भी शख्स मोबाइल पर भी वहां की गतिविधि को देख सकता है. ऐसी तकनीक होने के बारे में जब सरकार को पता चला तब वाईफाई योजना को जल्द से जल्द मूर्त रूप देने की प्रक्रिया शुरू हुई. इसी का नतीजा है कि कैबिनेट में योजना को झट से मंजूरी देकर इस पर काम शुरू करने को कहा गया है.

दिल्ली सरकार की इस दोनों योजनाओं की निगरानी कर रहे मुख्यमंत्री के सलाहकार गोपाल मोहन ने भी बताया कि किस तरह से वाई-फाई के जरिए सीसीटीवी को कनेक्ट कर इस्तेमाल किया जा सकता है और इसका फायदा सीसीटीवी की मॉनिटरिंग करने में हो सकेगी. जिन जगहों पर वाईफाई के लिए हॉटस्पॉट जोन बनाए जाएंगे, वहां के आसपास के कैमरे को जब भी जहां भी चाहा जाए उसकी मॉनिटरिंग की जा सकती है. दोनों योजनाओं को सरकार एक दूसरे से जोड़कर आम जनता को भी और अपना भी लाभ हो देखते हुए जल्द से जल्द पूरा करने में कोशिश कर रही है.


Conclusion:बता दें कि दिल्ली सरकार 1.4 लाख सीसीटीवी कैमरे पहले चरण में लगा रही है और दूसरे चरण के लिए भी इतने ही कैमरे को मंजूरी दी है. तो वहीं दिल्ली में 11000 स्थानों पर हॉटस्पॉट जॉन बनाकर दिल्ली वालों को मुफ्त वाई-फाई की सुविधा सरकार देने के लिए हरी झंडी दे दी है.

समाप्त, आशुतोष झा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.