ETV Bharat / state

स्पेशल रिपोर्ट: 56 महीने में केवल 255 मीटर फ्लाईओवर ही बनवा पाई केजरीवाल सरकार - 255 मीटर फ्लाईओवर ही बनवा पाई केजरीवाल सरकार

एक आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक लोक निर्माण विभाग की तरफ से केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में 255 मीटर फ्लाईओवर बनाई गई.

दिल्ली में फ्लाईओवर के निर्माण पर राजनीति
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 5:33 PM IST

नई दिल्ली: किसी भी शहर को रफ्तार देने में वहां की रोड और फ्लाईओवर की अहम भूमिका होती है. देश की राजधानी होने के लिहाज से अभी तक कि राज्य सरकारों ने नई सड़कें और फ्लाईओवर बनाने पर जितना ध्यान दिया, उसकी तुलना में दिल्ली की सत्ता में काबिज वर्तमान 'आप' सरकार की बात करें तो दिलचस्पी ना के बराबर है.

दिल्ली में फ्लाईओवर के निर्माण पर राजनीति

केजरीवाल सरकार को सत्ता में आए हुए 4 साल 8 महीने हो गए. इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिर्फ 255 मीटर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य हुआ है. हालांकि, दिल्ली की सत्ता में 15 साल तक काबिज रही कांग्रेस सरकार के शासनकाल में जिस तरह एक के बाद एक एलिवेटेड रोड व फ्लाईओवर का निर्माण हुआ, उनकी संख्या इतनी अधिक थी कि 1 दर्जन से अधिक नए फ्लाईओवर का निर्माण कार्य केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में संपन्न हुआ.

विधानसभा में उठा फ्लाईओवर के निर्माण पर सवाल
उसका उद्घाटन करने का अवसर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिला तो उन्होंने पिछली सरकार को श्रेय देने की जगह अपनी सरकार के नाम श्रेय लेने की पूरी कोशिश की. शायद इसी का नतीजा है कि विधानसभा में पूछे गए सवाल कि मौजूदा कार्यकाल में केजरीवाल सरकार कितने फ्लाईओवर बने तो उसमें 23 फ्लाईओवरों की संख्या बता दी गई.

आरटीआई से हुआ खुलासा
वहीं एक आरटीआई के द्वारा जब यह सवाल पूछा गया कि केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में कितने ऐसे फ्लाईओवर बनाए गए, जिसका शिलान्यास भी हुआ हो और उद्घाटन भी हुआ हो? तब लोक निर्माण विभाग की तरफ से फ्लाईओवर नहीं बल्कि फ्लाईओवर को जोड़ने के लिए बनाए गए 5 लूप की सूची दी गई. इन पांचों लूप की कुल लंबाई 255 मीटर है जो कि बारापूला एलिवेटेड रोड से जुड़ा हुआ है.

new flyover in delhi
कहां-कहां हुआ निर्माण

विजेंद्र गुप्ता ने बोला हमला
विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने भी कहा कि केजरीवाल अभी तक जिन 23 फ्लाईओवरों की बात कर रहे हैं, वे उनके कार्यकाल से पहले ही निर्माणाधीन थे. केजरीवाल सरकार ने उनको मात्र पूरा करने की औपचारिकता निभाई. वे इसका श्रेय नहीं ले सकते. सच्चाई यह है कि अपने दम पर अपने पूरे कार्यकाल में केजरीवाल सरकार ने मात्र 255 मीटर लंबाई के 5 लूप का ही निर्माण किया जो कि बारापूला फ्लाईओवर को जोड़ता है.

केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में तैयार हुए वे फ्लाईओवर, जिसकी परिकल्पना एवं निर्माण दोनों ही पूरा हो पाया-

  • चंदूलाल वाल्मीकि मार्ग से किदवई नगर कॉलोनी पार्क बारापूला पुल - 40 मीटर
  • पुराना नाले से ईस्ट किदवई नगर तक एलिवेटेड रोड पर पुल- 50 मीटर
  • त्यागराज स्टेडियम से साउथ एक्सटेंशन को जोड़ने के लिए बारापूला पर पुल- 50 मीटर
  • पिलांजी गांव के लिए पुल - 50 मीटर
  • नोएडा लिंक रोड को मयूर विहार को जोड़ने के लिए शाहदरा ड्रेन पर पुल -65 मीटर

नई दिल्ली: किसी भी शहर को रफ्तार देने में वहां की रोड और फ्लाईओवर की अहम भूमिका होती है. देश की राजधानी होने के लिहाज से अभी तक कि राज्य सरकारों ने नई सड़कें और फ्लाईओवर बनाने पर जितना ध्यान दिया, उसकी तुलना में दिल्ली की सत्ता में काबिज वर्तमान 'आप' सरकार की बात करें तो दिलचस्पी ना के बराबर है.

दिल्ली में फ्लाईओवर के निर्माण पर राजनीति

केजरीवाल सरकार को सत्ता में आए हुए 4 साल 8 महीने हो गए. इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिर्फ 255 मीटर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य हुआ है. हालांकि, दिल्ली की सत्ता में 15 साल तक काबिज रही कांग्रेस सरकार के शासनकाल में जिस तरह एक के बाद एक एलिवेटेड रोड व फ्लाईओवर का निर्माण हुआ, उनकी संख्या इतनी अधिक थी कि 1 दर्जन से अधिक नए फ्लाईओवर का निर्माण कार्य केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में संपन्न हुआ.

विधानसभा में उठा फ्लाईओवर के निर्माण पर सवाल
उसका उद्घाटन करने का अवसर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिला तो उन्होंने पिछली सरकार को श्रेय देने की जगह अपनी सरकार के नाम श्रेय लेने की पूरी कोशिश की. शायद इसी का नतीजा है कि विधानसभा में पूछे गए सवाल कि मौजूदा कार्यकाल में केजरीवाल सरकार कितने फ्लाईओवर बने तो उसमें 23 फ्लाईओवरों की संख्या बता दी गई.

आरटीआई से हुआ खुलासा
वहीं एक आरटीआई के द्वारा जब यह सवाल पूछा गया कि केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में कितने ऐसे फ्लाईओवर बनाए गए, जिसका शिलान्यास भी हुआ हो और उद्घाटन भी हुआ हो? तब लोक निर्माण विभाग की तरफ से फ्लाईओवर नहीं बल्कि फ्लाईओवर को जोड़ने के लिए बनाए गए 5 लूप की सूची दी गई. इन पांचों लूप की कुल लंबाई 255 मीटर है जो कि बारापूला एलिवेटेड रोड से जुड़ा हुआ है.

new flyover in delhi
कहां-कहां हुआ निर्माण

विजेंद्र गुप्ता ने बोला हमला
विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने भी कहा कि केजरीवाल अभी तक जिन 23 फ्लाईओवरों की बात कर रहे हैं, वे उनके कार्यकाल से पहले ही निर्माणाधीन थे. केजरीवाल सरकार ने उनको मात्र पूरा करने की औपचारिकता निभाई. वे इसका श्रेय नहीं ले सकते. सच्चाई यह है कि अपने दम पर अपने पूरे कार्यकाल में केजरीवाल सरकार ने मात्र 255 मीटर लंबाई के 5 लूप का ही निर्माण किया जो कि बारापूला फ्लाईओवर को जोड़ता है.

केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में तैयार हुए वे फ्लाईओवर, जिसकी परिकल्पना एवं निर्माण दोनों ही पूरा हो पाया-

  • चंदूलाल वाल्मीकि मार्ग से किदवई नगर कॉलोनी पार्क बारापूला पुल - 40 मीटर
  • पुराना नाले से ईस्ट किदवई नगर तक एलिवेटेड रोड पर पुल- 50 मीटर
  • त्यागराज स्टेडियम से साउथ एक्सटेंशन को जोड़ने के लिए बारापूला पर पुल- 50 मीटर
  • पिलांजी गांव के लिए पुल - 50 मीटर
  • नोएडा लिंक रोड को मयूर विहार को जोड़ने के लिए शाहदरा ड्रेन पर पुल -65 मीटर
Intro:नई दिल्ली. किसी भी शहर को रफ्तार देने में वहां की रोड और फ्लाईओवर की अहम भूमिका होती है. देश की राजधानी होने के लिहाज से अभी तक कि राज्य सरकारों ने नई सड़कें और फ्लाईओवर बनाने पर जितना ध्यान दिया, उसकी तुलना में दिल्ली की सत्ता में काबिज वर्तमान आम आदमी पार्टी सरकार की बात करें तो दिलचस्पी ना के बराबर है. केजरीवाल सरकार को सत्ता में आए हुए 4 साल 8 महीने हो गए, इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिर्फ 255 मीटर फ्लाईओवर का निर्माण निर्माण कार्य हुआ है.


Body:हालांकि दिल्ली की सत्ता में 15 साल तक काबिज रही कांग्रेस सरकार के शासनकाल में जिस तरह एक के बाद एक एलिवेटेड रोड व फ्लाईओवर का निर्माण हुआ उनकी संख्या इतनी अधिक थी कि 1 दर्जन से अधिक नए फ्लाईओवर का निर्माण कार्य केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में संपन्न हुआ.

उसका उद्घाटन करने का अवसर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिला तो उन्होंने पिछली सरकार को श्रेय देने की जगह अपनी सरकार के नाम श्रेय लेने की पूरी कोशिश की. शायद इसी का नतीजा है कि विधानसभा में पूछे गए सवाल कि मौजूदा कार्यकाल में केजरीवाल सरकार कितने फ्लाईओवर बने तो उसमें 23 फ्लाईओवरों की संख्या बता दी गई.

मगर एक आरटीआई के द्वारा जब यह सवाल पूछा गया कि केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में कितने ऐसे फ्लाईओवर बनाए गए जिसका शिलान्यास भी हुआ हो और उद्घाटन भी हुआ हो? तब लोक निर्माण विभाग की तरफ से फ्लाईओवर नहीं बल्कि फ्लाईओवर को जोड़ने के लिए बनाए गए 5 लूप की सूची दी गई. इन पांचों लोगों की कुल लंबाई 255 मीटर है जोकि बारापूला एलिवेटेड रोड से जुड़ा हुआ है.


Conclusion:विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने भी कहा कि केजरीवाल अभी तक जिन 23 फ्लाईओवरों की बात कर रहे हैं वे उनके कार्यकाल से पहले ही निर्माणाधीन थे. केजरीवाल सरकार ने उनको मात्र पूरा करने की औपचारिकता निभाई. वे इसका श्रेय नहीं ले सकते. सच्चाई यह है कि अपने दम पर अपने पूरे कार्यकाल में केजरीवाल सरकार ने मात्र 255 मीटर लंबाई के 5 लूप का ही निर्माण किया जोकि बारापूला फ्लाईओवर को जोड़ता है.

केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में तैयार हुए वे फ्लाईओवर के लोग जिसकी परिकल्पना एवं निर्माण दोनों ही पूरा हो पाया-

1. चंदूलाल वाल्मीकि मार्ग से किदवई नगर कॉलोनी पार्क बारापूला पुल - 40 मीटर

2. पुराना नाले से ईस्ट किदवई नगर तक एलिवेटेड रोड पर पुल- 50 मीटर

3. त्यागराज स्टेडियम से साउथ एक्सटेंशन को जोड़ने के लिए बारापूला पर पुल- 50 मीटर

4. पिलांजी गांव के लिए पुल - 50 मीटर

5. नोएडा लिंक रोड को मयूर विहार को जोड़ने के लिए शाहदरा ड्रेन पर पुल -65 मीटर

समाप्त, आशुतोष झा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.