ETV Bharat / state

झंडेवाली मंदिर पिला रहा काढ़ा और कोरोना मरीजों को खिला रहा पौष्टिक खाना

कोरोना काल में दिल्ली के मशहूर झंडेवाली मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए बेशक बंद कर दिया गया है, लेकिन मंदिर प्रशासन इस दौर में भी सेवा-भाव में पीछे नहीं है. यहां लोगों के इम्यून पावर बढ़ाने के लिए काढ़ा पिलाया जा रहा है और कोरोना संक्रमित लोगों को खाना खिलाया जा रहा है.

jhandewali-temple-serves-food-to-people-in-lockdown-in-delhi
झंडेवाली मंदिर कोरोना मरीजों को खिला रहा पौस्टिक खाना
author img

By

Published : May 15, 2021, 12:24 PM IST

Updated : May 15, 2021, 2:23 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना के कहर के बीच झंडेवाली मंदिर की ओर से संक्रमित मरीजों को पौष्टिक खाना भेजा जा रहा है. आसपास के 3 आइसोलेशन सेंटर और 1 अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए तैयार इस खाने का लाभ रोजाना सैकड़ों मरीजों को मिल रहा है.

ईटीवी भारत की टीम ने मंदिर के इन्हीं इंतजामों का जायजा लिया. इसके साथ ही यहां मंदिर ट्रस्ट से इन सभी इंतजामों पर बातचीत की गई. बताया गया कि कोरोना संबंधी सभी शर्तों का सख्ती से पालन कर सेवादार ये खाना तैयार कर रहे हैं.

झंडेवाली मंदिर कोरोना मरीजों को खिला रहा पौस्टिक खाना.
काढ़े की व्यवस्था
प्रबंधन से जुड़े मंदिर के ट्रस्टी रविन्द्र गोयल कहते हैं कि मौजूदा समय में भक्तों की सेवा के लिए मंदिर के गेट पर काढ़े की व्यवस्था की गई है. इस काढ़े में आयुष मंत्रालय द्वारा सुझाई गई जड़ी-बूटियां शामिल हैं. तुलसी, तेज पत्ता, काली मिर्च, हरी इलायची और अदरक जैसी चीजें इसमें प्रमुख हैं. रोजाना ये काढ़ा तैयार किया जाता है और लोगों को पिलाया जाता है. गोयल बताते हैं कि रोजाना करीब 600 लोगों को ये काढ़ा पिलाया जा रहा है.
आइसोलेशन सेंटरों में पहुंच रहा खाना
इससे अलग, सेवा भारती द्वारा बनाए गए आइसोलेशन सेंटर और बालक राम अस्पताल में मंदिर तीनों समय का खाना पहुंचा रहा है. रोजाना डिमांड के हिसाब से खाना तैयार होता है जो प्लेट के हिसाब से 1000 और 1200 तक पहुंचता है. बताया गया कि इस खाने में दाल, सब्जी, सलाद जैसी साधारण चीजे हैं जो डायटीशियन की सलाह पर शामिल की गई हैं.
पहले लॉकडाउन में खिलाया लाखों को खाना
ईटीवी भारत से बातचीत में गोयल ने कहा कि झंडेवाली मंदिर में इससे पहले भंडारे की व्यवस्था होती थी. कोरोना महामारी की पहली लहर में मंदिर ने लाखों लोगों को खाना खिलाया था. हालांकि इस बार संक्रमित मरीजों को पौष्टिक भोजन खिलाकर सेवा दी जा रही है.
यूट्यूब के माध्यम से दर्शन
गौरतलब है कि मंदिर मौजूदा समय में यूट्यूब के माध्यम से भक्तों को मां के दर्शन करा रहा है. लोगों को मंदिर आने की मनाही है. हालांकि इसके बावजूद लोग यहां पहुंच जाते हैं. इनके लिए यहां बड़ी LCD लगाई गई है, जिससे लोग बाहर से ही देवी मां के दर्शन कर चले जाते हैं.

नई दिल्ली: कोरोना के कहर के बीच झंडेवाली मंदिर की ओर से संक्रमित मरीजों को पौष्टिक खाना भेजा जा रहा है. आसपास के 3 आइसोलेशन सेंटर और 1 अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए तैयार इस खाने का लाभ रोजाना सैकड़ों मरीजों को मिल रहा है.

ईटीवी भारत की टीम ने मंदिर के इन्हीं इंतजामों का जायजा लिया. इसके साथ ही यहां मंदिर ट्रस्ट से इन सभी इंतजामों पर बातचीत की गई. बताया गया कि कोरोना संबंधी सभी शर्तों का सख्ती से पालन कर सेवादार ये खाना तैयार कर रहे हैं.

झंडेवाली मंदिर कोरोना मरीजों को खिला रहा पौस्टिक खाना.
काढ़े की व्यवस्था
प्रबंधन से जुड़े मंदिर के ट्रस्टी रविन्द्र गोयल कहते हैं कि मौजूदा समय में भक्तों की सेवा के लिए मंदिर के गेट पर काढ़े की व्यवस्था की गई है. इस काढ़े में आयुष मंत्रालय द्वारा सुझाई गई जड़ी-बूटियां शामिल हैं. तुलसी, तेज पत्ता, काली मिर्च, हरी इलायची और अदरक जैसी चीजें इसमें प्रमुख हैं. रोजाना ये काढ़ा तैयार किया जाता है और लोगों को पिलाया जाता है. गोयल बताते हैं कि रोजाना करीब 600 लोगों को ये काढ़ा पिलाया जा रहा है.
आइसोलेशन सेंटरों में पहुंच रहा खाना
इससे अलग, सेवा भारती द्वारा बनाए गए आइसोलेशन सेंटर और बालक राम अस्पताल में मंदिर तीनों समय का खाना पहुंचा रहा है. रोजाना डिमांड के हिसाब से खाना तैयार होता है जो प्लेट के हिसाब से 1000 और 1200 तक पहुंचता है. बताया गया कि इस खाने में दाल, सब्जी, सलाद जैसी साधारण चीजे हैं जो डायटीशियन की सलाह पर शामिल की गई हैं.
पहले लॉकडाउन में खिलाया लाखों को खाना
ईटीवी भारत से बातचीत में गोयल ने कहा कि झंडेवाली मंदिर में इससे पहले भंडारे की व्यवस्था होती थी. कोरोना महामारी की पहली लहर में मंदिर ने लाखों लोगों को खाना खिलाया था. हालांकि इस बार संक्रमित मरीजों को पौष्टिक भोजन खिलाकर सेवा दी जा रही है.
यूट्यूब के माध्यम से दर्शन
गौरतलब है कि मंदिर मौजूदा समय में यूट्यूब के माध्यम से भक्तों को मां के दर्शन करा रहा है. लोगों को मंदिर आने की मनाही है. हालांकि इसके बावजूद लोग यहां पहुंच जाते हैं. इनके लिए यहां बड़ी LCD लगाई गई है, जिससे लोग बाहर से ही देवी मां के दर्शन कर चले जाते हैं.
Last Updated : May 15, 2021, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.