नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया का लंदन स्थित टाइम्स हायर एजुकेशन ( THE ) एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में 180वां स्थान रहा है, जबकि गत वर्ष 198 रैंक था. बता दें कि टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया विश्वविद्यालय रैंकिंग ने सामान्य 13 प्रदर्शन संकेतकों / मापदंडों पर 30 देशों के 551 विश्वविद्यालयों के प्रदर्शन का आकलन किया है.
लेकिन ऐसा के संस्थानों की विशेषताओं को दर्शाने के लिए उन्हें पुनर्गणना किया गया है.
कुलपति ने रैंकिंग में सुधार का श्रेय शिक्षक और छात्रों को दिया
विश्वविद्यालय को उनके सभी प्रमुख मिशनों-शिक्षण, अनुसंधान अंतर राष्ट्रीय दृष्टिकोण में आंका गया है जामिया ने अपने शिक्षण प्रशस्ति पत्र और उद्योग के लिए अधिकतम अंक अर्जित किया है. वहीं हाल ही में दी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में जामिया को 601 से 800 स्थान दिया गया था.
इसको लेकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने कहा कि यह जामिया के लिए उपलब्धि है. उन्होंने इसका श्रेय सभी शिक्षकों और छात्रों को दिया. साथ ही कहा कि आने वाले वर्षों में अपनी रैंकिंग और सुधार करने का प्रयास लगातार जारी रहेगा.