नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान में गुरुवार को इंडिया बॉयलर एक्सपो 2023 का उद्धघाटन हुआ. इस एक्सपो मेले में जिंदल स्टील पार्टनर की भूमिका में है. इस अवसर पर तमाम व्यावसायिक लोगों ने अपनी बात कहते हुए बताया कि भारतीय बॉयलर बाजार वर्तमान में 24.53% की उल्लेखनीय कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (सीएजीआर) की विशेषता वाले असाधारण उछाल के दौर से गुजर रहा है.
इस ऊर्ध्वगामी प्रक्षेपवक्र को राष्ट्र की लगातार बढ़ती ऊर्जा मांगों के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है, जिसके लिए मजबूत और अत्यधिक कुशल बॉयलर सिस्टम की तैनाती की आवश्यकता होती है. इस असाधारण वृद्धि के पीछे प्रेरक शक्तियां मुख्य रूप से थर्मल पावर क्षेत्र में निहित हैं, जिसमें कोयला और गैस आधारित उत्पादन के साथ-साथ समृद्ध बायोमास बिजली संयंत्र भी शामिल हैं, जो छोटे खंड बॉयलर बाजार में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं.
इस तरह से आगे देखते हुए इस बाजार खंड की संभावनाएं अत्यधिक आशाजनक दिखाई देती हैं, क्योंकि भारत अपनी स्थापित क्षमता को बढ़ाने के लिए तैयार है, जिससे समझदार उपकरण निर्माताओं के लिए आकर्षक और अभूतपूर्व व्यावसायिक अवसर उपलब्ध होंगे. यह बढ़ता विस्तार सतत विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भारत की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
इसे भी पढ़ें: प्रगति मैदान में हुआ International Health & Wellness Expo, 4 जून तक रहेगा जारी
इस एक्सपो में भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियों में चीमा बॉयलर और जिंदल स्टील सहित अन्य कंपनियों ने भाग लिया. सभी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि मोदी जी के पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी को तभी हासिल कर सकेंगे जब हम अपने उर्जा की जरूरतों को खुद पूरा कर सकेंगे. वहीं चीमा बॉयलर के प्रमुख ने कहा कि हम देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी कंपनी के बॉयलर को एक्सपोर्ट कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Delhi Art Exhibition: त्रिवेणी कला संगम में जीवन और प्रकृति को दर्शाती कलाकृतियों की प्रदर्शनी