नई दिल्ली: आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर डॉ. सुब्रत कर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय टेलीकॉम स्किल एक्सीलेंस 2018 सम्मान के लिए चुना गया है. इसके तहत उन्हें केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा पुरस्कार और 30 हज़ार रुपए की नगद राशि प्रदान की गई है. यह सम्मान उन्हें नई टेक्नालॉजी इजात करने के लिए दिया गया है. प्रोफेसर डॉ. सुब्रत कर ने ऐसा सेंसर नेटवर्क सिस्टम तैयार किया है, जिससे ट्रेन से मवेशियों की टकराने की घटनाओं पर विराम लगाया जा सकेगा और इससे वन्यजीवों के संरक्षण में मदद भी मिलेगी.
वन्य जीव संरक्षण में मिलेगी मदद
आए दिन ट्रेन से जानवरों के टकराने और उनकी मृत्यु की घटनाएं सामने आती रहती हैं. इन घटनाओं को देखते हुए डॉ. सुब्रत कर ने एक सेंसर नेटवर्क सिस्टम तैयार किया है. इस सिस्टम को कुछ इस तरह से तैयार किया गया है कि इसकी कार्यप्रणाली से किसी भी वन्यजीवों के आवागमन में हस्तक्षेप नहीं होता. इससे जहां ट्रेन पशु टकराव को रोकने में मदद मिलेगी तो वहीं वन्य जीवों का संरक्षण भी हो पाएगा.
आईआईटी दिल्ली में कार्बन डाईऑक्साइड की खपत कम करने पर शोध जारी
उत्तराखंड के राजाजी गार्डन में लगाया गया है सेंसरसिस्टम
बता दें कि डॉ. सुब्रत कर द्वारा तैयार किए गए सेंसर नेटवर्क सिस्टम को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर उत्तराखंड के राजाजी नेशनल पार्क में लगाया गया है, क्योंकि यहां पर ट्रेन से टकराकर हाथियों की मौत की घटनाएं बहुत आम है.