नई दिल्ली: अफगानिस्तान से दिल्ली आ रहे गुरुग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप हवाई अड्डे पहुंच चुके हैं. दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के तमाम लोग इसे विधि विधान के साथ महावीर नगर गुरुद्वारे ले जा रहे हैं. जहां इन्हें स्थापित किया जाएगा.
बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. भारत सरकार हर दिन वहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकाल कर स्वदेश वापस ला रही है. इसी कड़ी में अफगानिस्तानी सिखों को भी प्लेन द्वारा दिल्ली लाया गया है, जो अपने साथ गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप लेकर आये हैं. इसके लिये दिल्ली हवाई अड्डे से बाहर पालकी पहले से तैयार थी.
दुशांबे के रास्ते स्वदेश लौटे काबुल में फंसे भारतीय, साथ लाए गुरु ग्रंथ साहिब की 3 प्रतियां
महावीर नगर में गुरुग्रंथ साहिब की स्थापना को लेकर सब लोग खुश और उत्साहित हैं. वहीं गुरुद्वारा के सेवादार ने सिखों को भारत लाने के लिये भारत सरकार का धन्यवाद किया. साथ ही तालिबानियों का भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि तालिबान ने उन्हें अफगानिस्तान से निकलने में परेशान नहीं किया.