नई दिल्ली : गुरु गोबिंद सिंह (Guru Gobind Singh) इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (IP University) में सर्टिफिकेट कोर्स फॉर हेल्थ असिस्टेंट 9 मेडिकल कॉलेजों और हॉस्पिटल में 28 जून से शुरू होने जा रहा है. यह कोर्स दो सप्ताह का होगा. यह कोर्स दिल्ली सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. बता दें कि हेल्थ असिस्टेंट के लिए आईपी यूनिवर्सिटी से मिली जानकारी के मुताबिक, 5000 सीट के लिए करीब डेढ़ लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं.
एक सप्ताह में आए करीब डेढ़ लाख आवेदन
बता दें कि हेल्थ असिस्टेंट सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आईपी यूनिवर्सिटी (IP University) से मिली जानकारी के मुताबिक केवल पांच हजार सीट के लिए 1 सप्ताह के अंदर करीब डेढ़ लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं इस सर्टिफिकेट कोर्स को लेकर आईपी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ. महेश वर्मा की अध्यक्षता में एक ऑनलाइन मीटिंग हुई जिसमें सर्टिफिकेट कोर्स की ट्रेनिंग को लेकर चर्चा की गई. इस मीटिंग में डीन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिकल एंड पैरामेडिकल साइंसेज डॉ. यतीश अग्रवाल, आईपी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार रवि दाधीच के अलावा सभी नौ मेडिकल इंस्टिट्यूट के प्रमुखों ने इस मीटिंग में हिस्सा लिया.
एक बैच में 50 लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी
बता दें कि इस मीटिंग में फैसला किया गया कि एक बैच में 50 आवेदकों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाएगी, जबकि वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एंड सफदरजंग हॉस्पिटल में 2 बैच में ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके तहत प्रोग्राम के पहले बैच में 500 आवेदकों को ट्रेनिंग मिलेगी. साथ ही कहा गया कि शेष 4500 आवेदकों को दूसरे व अन्य बैच में ट्रेनिंग मिलेगी.
आपात स्थिति में प्रशिक्षित हेल्थ असिस्टेंट डॉक्टर और नर्स की करेंगे मदद
वहीं इसको लेकर आईपी यूनिवर्सिटी (IP University) के कुलपति प्रोफेसर डॉ. महेश वर्मा ने कहा कि युवा कोविड-19 संभावित तीसरी लहर की तैयारी के तहत डॉक्टरों और नर्सों की मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि इन प्रशिक्षित हेल्थ असिस्टेंट को किसी भी महामारी या आपदा स्थिति के दौरान जब भी उनकी सेवाओं की आवश्यकता होगी इन्हें शामिल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-आईपी यूनिवर्सिटी ईस्ट कैम्पस में 15 जुलाई तक करें दाखिले के लिए आवेदन
इन कॉलेज और हॉस्पिटल में दी जाएगी ट्रेनिंग
- वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एंड सफदरजंग हॉस्पिटल
- डॉ बाबासाहेब आंबेडकर हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज
- ईएसआई - पीजीआईएमएसआर
- अटल बिहारी वाजपई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल
- नॉर्थ डीएमसी मेडिकल कॉलेज एंड हिंदू राव हॉस्पिटल
- राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल
- दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल
- संजय गांधी हॉस्पिटल
- चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय
ये भी पढ़ें-ऑफलाइन काउंसलिंग के लिए IP यूनिवर्सिटी ने दी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जानकारी
बता दें कि दिल्ली सरकार ने पिछले दिनों कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर पांच हजार हेल्थ असिस्टेंट तैयार करने का निर्णय लिया था.
ये भी पढ़ें-IP यूनिवर्सिटी में फायर एंड लाइफ सेफ्टी ऑडिट कोर्स हुआ शुरू