नई दिल्ली/नोएडा : गौतम बुद्ध नगर में कानून व्यवस्था को दुरूस्थ बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार के आदेश के बाद सात थाना प्रभारियों सहित कुल 13 निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के तबादले किए गए है. माना जा रहा है कि इनमें से कई के थाना क्षेत्रों में लगातार अपराधिक वारदातें बढ़ रही थी. कुछ को पुलिस लाइन भेजा गया है तो कुछ को पुलिस लाइन से थानों में भेजकर नई जिम्मेवारी दी गई है.
निरीक्षक प्रमोद कुमार प्रजापति को सेक्टर बीटा-2 से प्रभारी निरीक्षक के पद पर थाना सेक्टर-113 भेजा गया है. वहीं दादरी थाना निरीक्षक राकेश कुमार को नोएडा के सेक्टर-49 का थाना निरीक्षक बनाया गया है. वहीं उमेश बहादुर को बिसरख थाने से दादरी थाने का निरीक्षक प्रभारी बनाया गया है. इसके अतिरिकत थाना सेक्टर बीटा-2 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार राजपूत को बिसरख थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है.
वहीं, इस कड़ी में निरीक्षक मनोज कुमार सिंह को पुलिस लाइन से थाना जेवर भेजा गया है. वहां पर वह प्रभारी निरीक्षक की भूमिका निभाएंगे. दनकौर के थाना प्रभारी राधा रमण सिंह को क्राइम ब्रांच भेजा गया है, उनके स्थान पर संजय सिंह को पुलिस लाइन से दनकौर भेजा गया है. यहां उन्हें दनकौर का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें : सांसों पर आफत: दिल्ली एनसीआर में फिर बढ़ा प्रदूषण, Red Zone में कई इलाकों का AQI
नोएडा के सेक्टर-49 के थाना प्रभारी यशपाल सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया है. महलिा थाने की निरीक्षक शैली राणा को पुलिस लाइन भेजा गया है. उनके स्थान पर आईटी सेल में ग्रेटर नोएडा में निरीक्षक के पद पर तैनात सरिता सिंह को महिला थाने का प्रभार दिया गया है. यतेन्द्र कुमार को सूरजपुर मुख्यालय से स्वाट टीम का प्रभारी बनाया गया है. उपनिरीक्षक अंजनी कुमार सिंह को थानाध्यक्ष जेवर के स्थान पर थानाध्यक्ष बीटा-2 बनाया गया है. उपनिरीक्षक शरत कांत को सेक्टर-113 थाने से हटाकर ग्रेटर नोएडा आईटी सेल का नोएडा भेजा गया है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: सुभाष नगर में आप सांसद राघव चड्ढा को दिखाए गए काले झंडे