ETV Bharat / state

नोएडा के रिवर साइड टावर में आठवीं मंजिल से लिफ्ट गिरने के मामले में सर्विसमैन समेत पांच गिरफ्तार - Noida Lift falling case

Noida Lift falling case : नोएडा के सेक्टर-125 स्थित रिवर साइड टावर में आठवीं मंजिल से लिफ्ट गिरने के मामले में कम्युनिटी मैनेजर और सर्विसमैन समेत 5 आरोपी गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं. हादसे में कुल 9 लोग घायल हुए हैं.

आठवीं मंजिल से लिफ्ट गिरने के मामले में सर्विसमैन समेत पांच गिरफ्तार
आठवीं मंजिल से लिफ्ट गिरने के मामले में सर्विसमैन समेत पांच गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 23, 2023, 11:03 PM IST

आठवीं मंजिल से लिफ्ट गिरने के मामले में सर्विसमैन समेत पांच गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के सेक्टर-125 स्थित रिवर साइड टावर में आठवीं मंजिल से लिफ्ट गिरने के मामले में कंपनी की ओर से एवफिस कंपनी के मालिक और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ शनिवार को सेक्टर-126 थाने में केस दर्ज कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं.

गिरफ्तार आरोपियों में कम्युनिटी मैनेजर और सर्विसमैन समेत लिफ्ट की देखभाल करने वाले अन्य कर्मचारी शामिल हैं. हादसे में घायल पांचों लोगों की हालत अब बेहतर है और एक से दो दिन में अस्पताल से घायलों को डिस्चार्ज करने की बात कही जा रही है. सभी घायल अभी भी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं.

घायलों का एक निजी अस्पताल में चल रहा उपचार
दिल्ली के शेख सराय के नवीन जांगिरा ने बताया कि रिवर साइड टावर की आठवीं मंजिल पर उनकी कंपनी इरास्मिथ टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड का ऑफिस है. कंपनी में कुल 35 कर्मचारी काम करते हैं. शुक्रवार को देर शाम नौ इंजीनियर अपना काम समाप्त करने के बाद लिफ्ट से नीचे आने के लिए चढ़े. जैसे ही कंपनी की लिफ्ट नंबर दो को चालू किया गया वह भरभराकर आठवीं मंजिल से बेसमेंट में जाकर गिरी.

ये भी पढ़ें : गायिजाबाद में युवकों ने सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्डों को पीटा, वीडियो वायरल होने पर मुकदमा दर्ज

इसमें सभी नौ लोग घायल हो गए. लिफ्ट तोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया. घायलों में सागर शिवालिका, येशु शर्मा, शुभम भारद्वाज, अभिजित चंदेल, रजत शर्मा, सौरभ कटारा, अभिषेक गुप्ता, अभिषेक पंडित और पीयूष भारद्वाज हैं. इन लोगों के पैर और सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट लगी है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि यह लिफ्ट पहले भी कई बार खराब हो चुकी है. बीच में भी कई बार रुक चुकी है.

एवफिस कंपनी के मालिक एवं कर्मचारी को लिफ्ट के बारे में बार-बार बताया गया कि लिफ्ट खराब है. इसमें कोई भी व्यक्ति कभी भी गंभीर रूप से घायल हो सकता है. लेकिन शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया. शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि कंपनी के द्वारा सुरक्षा प्रबंध एवं मानकों का पालन नहीं किया गया. जबकि कंपनी को लिफ्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी.

एसीपी 1 रजनीश वर्मा ने बताया कि मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें असिस्टेंट कम्युनिटी मैनेजर मोहित पंथ, अभिनीत माथुर, लिफ्ट सर्विस मैन रमेश चंद्र, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट नीतू चादना, सीनियर मैनेजर श्रद्धा थापा शामिल हैं. मालिक समेत कई अन्य लोगों की भी पुलिस तलाश कर रही है. घायलों से मिलने उनकी कंपनी के अन्य कर्मचारी शनिवार को अस्पताल पहुंचे.

घायलों के परिजन भी अस्पताल में मौजूद हैं. जो लोग घायल हुए हैं वह नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं. हादसे के बाद लिफ्ट को सही कराने का काम किया जा रहा है. मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी की सूचना जैसे ही उनके परिजनों को मिली, वह थाने पहुंच गए. सभी घायल पेशे से इंजीनियर हैं और वह सॉफ्टवेयर डेवलपर कंपनी में काम करते हैं. पुलिस ने शनिवार को घायलों के परिजनों से भी वार्ता की और सेहत की जानकारी लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया.

ये भी पढ़ें : नोएडा में कारोबारी से रंगदारी मांगने के आरोप में तहसीलदार व दरोगा सहित चार पर मुकदमा दर्ज

आठवीं मंजिल से लिफ्ट गिरने के मामले में सर्विसमैन समेत पांच गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के सेक्टर-125 स्थित रिवर साइड टावर में आठवीं मंजिल से लिफ्ट गिरने के मामले में कंपनी की ओर से एवफिस कंपनी के मालिक और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ शनिवार को सेक्टर-126 थाने में केस दर्ज कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं.

गिरफ्तार आरोपियों में कम्युनिटी मैनेजर और सर्विसमैन समेत लिफ्ट की देखभाल करने वाले अन्य कर्मचारी शामिल हैं. हादसे में घायल पांचों लोगों की हालत अब बेहतर है और एक से दो दिन में अस्पताल से घायलों को डिस्चार्ज करने की बात कही जा रही है. सभी घायल अभी भी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं.

घायलों का एक निजी अस्पताल में चल रहा उपचार
दिल्ली के शेख सराय के नवीन जांगिरा ने बताया कि रिवर साइड टावर की आठवीं मंजिल पर उनकी कंपनी इरास्मिथ टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड का ऑफिस है. कंपनी में कुल 35 कर्मचारी काम करते हैं. शुक्रवार को देर शाम नौ इंजीनियर अपना काम समाप्त करने के बाद लिफ्ट से नीचे आने के लिए चढ़े. जैसे ही कंपनी की लिफ्ट नंबर दो को चालू किया गया वह भरभराकर आठवीं मंजिल से बेसमेंट में जाकर गिरी.

ये भी पढ़ें : गायिजाबाद में युवकों ने सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्डों को पीटा, वीडियो वायरल होने पर मुकदमा दर्ज

इसमें सभी नौ लोग घायल हो गए. लिफ्ट तोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया. घायलों में सागर शिवालिका, येशु शर्मा, शुभम भारद्वाज, अभिजित चंदेल, रजत शर्मा, सौरभ कटारा, अभिषेक गुप्ता, अभिषेक पंडित और पीयूष भारद्वाज हैं. इन लोगों के पैर और सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट लगी है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि यह लिफ्ट पहले भी कई बार खराब हो चुकी है. बीच में भी कई बार रुक चुकी है.

एवफिस कंपनी के मालिक एवं कर्मचारी को लिफ्ट के बारे में बार-बार बताया गया कि लिफ्ट खराब है. इसमें कोई भी व्यक्ति कभी भी गंभीर रूप से घायल हो सकता है. लेकिन शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया. शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि कंपनी के द्वारा सुरक्षा प्रबंध एवं मानकों का पालन नहीं किया गया. जबकि कंपनी को लिफ्ट की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी.

एसीपी 1 रजनीश वर्मा ने बताया कि मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें असिस्टेंट कम्युनिटी मैनेजर मोहित पंथ, अभिनीत माथुर, लिफ्ट सर्विस मैन रमेश चंद्र, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट नीतू चादना, सीनियर मैनेजर श्रद्धा थापा शामिल हैं. मालिक समेत कई अन्य लोगों की भी पुलिस तलाश कर रही है. घायलों से मिलने उनकी कंपनी के अन्य कर्मचारी शनिवार को अस्पताल पहुंचे.

घायलों के परिजन भी अस्पताल में मौजूद हैं. जो लोग घायल हुए हैं वह नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं. हादसे के बाद लिफ्ट को सही कराने का काम किया जा रहा है. मामले में पांच लोगों की गिरफ्तारी की सूचना जैसे ही उनके परिजनों को मिली, वह थाने पहुंच गए. सभी घायल पेशे से इंजीनियर हैं और वह सॉफ्टवेयर डेवलपर कंपनी में काम करते हैं. पुलिस ने शनिवार को घायलों के परिजनों से भी वार्ता की और सेहत की जानकारी लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया.

ये भी पढ़ें : नोएडा में कारोबारी से रंगदारी मांगने के आरोप में तहसीलदार व दरोगा सहित चार पर मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.