ETV Bharat / state

Lavkush Ramleela: लवकुश रामलीला में क्यूआर कोड से होगी एंट्री, तीसरी बार लगातार अंगद का किरदार निभाएंगे सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल - ramleela entry from QR Code

दिल्ली का प्रसिद्ध लवकुश रामलीला में आप नेता बृजेश गोयल इस साल लगातार तीसरी बार अंगद का किरदार निभाएंगें. इस रामलीला में पहली बार क्यूआर कोड से एंट्री होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 14, 2023, 8:01 PM IST

लवकुश रामलीला के तैयारियों की जानकारी देते आप सीटीआई चेयरमैन

नई दिल्ली: लालकिले पर आयोजित हो रही लवकुश रामलीला में इस साल आम आदमी पार्टी के नेता एवं सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल लगातार तीसरी बार अंगद का किरदार निभाएंगे. लवकुश रामलीला देश की पहली रामलीला होगी जिसमें क्यूआर कोड के माध्यम से इंट्री होगी. बृजेश ने बताया कि इस बार भरत का रोल निभाने का मन था, लेकिन जैसे ही पता चला कि प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता मुकेश ऋषि, रावण का अभिनय कर रहे हैं तब ये फैसला बदल दिया. फिर से अंगद का रोल ही इस साल के लिए पसंद किया क्योंकि अंगद और रावण के बीच का संवाद काफी अच्छा होता है. उन्होंने कहा कि लंकेश के दरबार में पांव जमाएंगे और श्रीराम के गुण गाएंगे.

प्रेस वार्ता का आयोजन: लवकुश रामलीला की ओर से आज दिल्ली के प्राचीन रामलीला मैदान में शनिवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था. इस वार्ता में रामलीला कमेटी ने सोशल मीडिया इन्फ्लूंसर को सम्मानित किया गया. कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने फिल्म अभिनेत्री अमिता नागिया से भी पत्रकारों का परिचय करवाया. अमिता नागिया रामलीला में कौशल्या और मंदोदरी जैसे दो किरदार निभाएंगी। अमिता नागिया ने कहा कि वह पहले भी लवकुश रामलीला में अभिनय कर चुकी हैं. वार्ता के दौरान उन्होंने अपने किरदार कौशल्या का एक डायलॉग भी बोला. अमिता ने बताया कि वह दिल्ली की ही रहने वाली हैं और उनको लवकुश रामलीला देखना भी बहुत पसंद है.

ये भी पढ़ें: Ramlila in Delhi: इस बार 710 जगहों पर होगा दुर्गा पूजा और रामलीला का आयोजन, जानिए क्या है प्रशासन की तैयारी

क्यूआर कोड के माध्यम से एंट्री: बृजेश ने बताया कि मुकेश ऋषि ने 200 से अधिक फिल्मों में दमदार अभिनय किया है और वह उनके साथ अभिनय को लेकर काफी उत्साहित हैं. इतने बड़े कलाकार के सामने अंगद के तौर पर बेहतरीन पर्फोर्मेंस देने के लिए अभी से रिहर्सल शुरू कर दी है और इस बार चुनौती बड़ी है, क्योंकि बड़ा कलाकार स्टेज पर होगा. बृजेश ने बताया कि इस बार लव कुश रामलीला ने एक QR कोड जारी किया है. इसके स्कैन से 10 दिन तक होने वाले सभी कार्यक्रमों का विवरण प्राप्त किया जा सकेगा. इस कोड से रामलीला में एंट्री भी की जा सकेगी.

ये भी पढ़ें: Delhi Ramleela News: 15 अक्टूबर से रामलीला का मंचन, इस बार 3D इफेक्ट में दिखेगा रावण का वध

लवकुश रामलीला के तैयारियों की जानकारी देते आप सीटीआई चेयरमैन

नई दिल्ली: लालकिले पर आयोजित हो रही लवकुश रामलीला में इस साल आम आदमी पार्टी के नेता एवं सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल लगातार तीसरी बार अंगद का किरदार निभाएंगे. लवकुश रामलीला देश की पहली रामलीला होगी जिसमें क्यूआर कोड के माध्यम से इंट्री होगी. बृजेश ने बताया कि इस बार भरत का रोल निभाने का मन था, लेकिन जैसे ही पता चला कि प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता मुकेश ऋषि, रावण का अभिनय कर रहे हैं तब ये फैसला बदल दिया. फिर से अंगद का रोल ही इस साल के लिए पसंद किया क्योंकि अंगद और रावण के बीच का संवाद काफी अच्छा होता है. उन्होंने कहा कि लंकेश के दरबार में पांव जमाएंगे और श्रीराम के गुण गाएंगे.

प्रेस वार्ता का आयोजन: लवकुश रामलीला की ओर से आज दिल्ली के प्राचीन रामलीला मैदान में शनिवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था. इस वार्ता में रामलीला कमेटी ने सोशल मीडिया इन्फ्लूंसर को सम्मानित किया गया. कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने फिल्म अभिनेत्री अमिता नागिया से भी पत्रकारों का परिचय करवाया. अमिता नागिया रामलीला में कौशल्या और मंदोदरी जैसे दो किरदार निभाएंगी। अमिता नागिया ने कहा कि वह पहले भी लवकुश रामलीला में अभिनय कर चुकी हैं. वार्ता के दौरान उन्होंने अपने किरदार कौशल्या का एक डायलॉग भी बोला. अमिता ने बताया कि वह दिल्ली की ही रहने वाली हैं और उनको लवकुश रामलीला देखना भी बहुत पसंद है.

ये भी पढ़ें: Ramlila in Delhi: इस बार 710 जगहों पर होगा दुर्गा पूजा और रामलीला का आयोजन, जानिए क्या है प्रशासन की तैयारी

क्यूआर कोड के माध्यम से एंट्री: बृजेश ने बताया कि मुकेश ऋषि ने 200 से अधिक फिल्मों में दमदार अभिनय किया है और वह उनके साथ अभिनय को लेकर काफी उत्साहित हैं. इतने बड़े कलाकार के सामने अंगद के तौर पर बेहतरीन पर्फोर्मेंस देने के लिए अभी से रिहर्सल शुरू कर दी है और इस बार चुनौती बड़ी है, क्योंकि बड़ा कलाकार स्टेज पर होगा. बृजेश ने बताया कि इस बार लव कुश रामलीला ने एक QR कोड जारी किया है. इसके स्कैन से 10 दिन तक होने वाले सभी कार्यक्रमों का विवरण प्राप्त किया जा सकेगा. इस कोड से रामलीला में एंट्री भी की जा सकेगी.

ये भी पढ़ें: Delhi Ramleela News: 15 अक्टूबर से रामलीला का मंचन, इस बार 3D इफेक्ट में दिखेगा रावण का वध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.