नई दिल्ली: निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में एंट्री लेवल (नर्सरी, केजी और पहली) क्लास में दाखिले के लिए चार फरवरी को पहली सूची जारी की जाएगी. सूची में नाम आने के बाद अभिभावक एंट्री लेवल क्लास में बच्चे का एडमिशन करा सकेंगे. एंट्री लेवल क्लास में एडमिशन के लिए स्कूल में कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए स्कूलों में ड्रॉ करने का शिक्षा निदेशालय के द्वारा निर्देश दिया गया हुआ है.
निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 एंट्री लेवल क्लास में दाखिले के लिए चार फरवरी को पहली सूची जारी की जाएगी. पहली सूची के साथ ही प्रतीक्षा सूची भी जारी की जाएगी. पहली सूची में अगर किसी अभिभावक को किसी भी प्रकार की शिकायत हो तो वह पांच फरवरी से 12 फरवरी तक दर्ज कर सकते हैं. वहीं दूसरी सूची 21 फरवरी को जारी की जाएगी. दूसरी सूची से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए वह 22 फरवरी से 28 फरवरी तक शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा अगर सीट बच जाती है तो 15 मार्च को तीसरी सूची जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले की दो सप्ताह तारीख बढ़ी, दिल्ली शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए नर्सरी दाखिले के लिए दिशा-निर्देश के मुताबिक नर्सरी में दाखिले के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च तक चार वर्ष से कम, केजी के लिए 31 मार्च तक पांच वर्ष से कम और पहली क्लास के लिए 31 मार्च से छह वर्ष से कम उम्र होनी चाहिए. वहीं नर्सरी में दाखिले के लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, अभिभावक का पहचान पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल, पासपोर्ट आदि होना चाहिए.
दाखिला संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए शिक्षा निदेशालय की ओर से एक निगरानी समिति का भी गठन किया गया है. इसके अलावा शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक 31 मार्च तक नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप