नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के लाडो सराय में स्थित दिल्ली हॉट के एक शोरूम में रविवार रात करीब 10 बजे भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. अभी तक किसी भी तरह की अनहोनी की बात सामने नहीं आई है.
मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां
बताया जा रहा है कि मौके पर दमकल की करीब 5 गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने के काम में लग गई है. वहीं दिल्ली सरकार की तरफ से एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया है और हर तरीके से प्रशासन आग बुझाने में जुटा हुआ है.
'करोड़ों का हुआ नुकसान'
शोरूम के मालिक का कहना है कि घटना की सूचना देने पर के बाद भी दमकल की गाड़ियां देरी से घटनास्थल पर पहुंची. बता दें कि इस बिल्डिंग में कपड़े बनने का काम होता था. साथ ही उनका कहना है कि इस आग में करोड़ों का नुकसान हमें हो चुका है.
वहीं शोरूम के चौकीदार का कहना है कि जब छत से धुआं उठा था तो हमें पता चला और जब तक हम कुछ समझ पाते, तब तक घटनास्थल पर काफी लोगों का जमावड़ा लग गया था.