नई दिल्ली: देश की सबसे आधुनिक और सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस में गेट बंद करने की शिकायत पर एक्शन लिया गया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 16 पर जिस एग्जिट गेट को पिछले दिनों सुरक्षा कारणों के चलते बंद किया गया था उसे अब खोल दिया गया है.
बताया जा रहा है कि देश की सबसे आधुनिक और सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन 18) के यात्रियों ने इसे लेकर शिकायत की थी. लगातार आ रही शिकायतों के बाद रेलवे ने अब इस गेट को 24×7 के लिए खोलकर यहां रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और टिकट चेकिंग स्टाफ की भी तैनाती कर दी है.
दरअसल, स्टेशन का प्लेटफॉर्म नंबर 16 रेलगाड़ियों के आवागमन के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म है. यहां से 15 गाड़ियां रोजाना रवाना की जाती हैं. अजमेरी गेट साइड एग्जिट के लिए लोगों को परेशानी होती थी क्योंकि उन्हें या तो फुटओवर ब्रिज चढ़कर बाहर जाना पड़ता था या VIP पार्किंग साइड बनी एंट्री से बाहर निकलना पड़ता था. मेन हॉल से होकर प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया को जोड़ने वाला एग्जिट गेट पिछले ही दिनों सुरक्षा कारणों के चलते बंद किया गया था.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रात को आने वाली वन्दे भारत एक्सप्रेस के यात्रियों ने स्टेशन पर इस गेट को खोले जाने को लेकर शिकायत की. इसी शिकायत के बाद रेलवे ने इस गेट को खोल दिया है. स्टेशन डायरेक्टर की ओर से यहां रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और टिकट चेकिंग स्टाफ की तैनाती के भी आदेश दिए गए हैं.
गेट खुल जाने के बाद प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर यात्रियों को इसका सीधा फायदा होगा. अभी तक जो लोग फुटओवर चढ़ने के बाद बाहर निकल मेट्रो पकड़ते थे, उनके लिए भी ये बहुत बड़ी सहूलियत होगी. इससे अलग, किसी भी ट्रेन के आने के बाद यहां भीड़भाड़ पर काबू पाने में भी आसानी होगी.