ETV Bharat / state

DU के एडहॉक व गेस्ट टीचरों के सामने आर्थिक संकट, कई महीनों से नहीं मिली सैलरी

दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध कई कॉलेज में शिक्षकों के सामने वेतन का संकट उत्पन्न हो गया है. यहां टीचरों के साथ-साथ रिटायर्ड कर्मचारियों को भी पेंशन नहीं मिली है. इस मामले को लेकर शिक्षकों ने वीसी से समस्या के समाधान की मांग की है.

du
du
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 5:53 PM IST

Updated : Jul 3, 2023, 8:18 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के सदस्य आनंद प्रकाश

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ने अभी हाल में ही अपना 100 साल के जश्न में शताब्दी समापन समारोह मनाया. पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस कार्यक्रम में एडहॉक से सहायक प्रोफेसर बने 2100 से ज्यादा प्रोफेसर मौजूद रहे. डीयू की ओर से कार्यक्रम सफल रहा, लेकिन दूसरी तरफ डीयू से संबद्ध कई कॉलेज में एडहॉक व गेस्ट शिक्षकों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. कई महीनों से सैलरी नहीं मिलने से इन शिक्षकों के सामने घर चलाने का घोर संकट खड़ा हो गया है. कई कॉलेज में 3 माह से अधिक दिन होने के बाद भी सैलरी नहीं दी गई है.

शिक्षकों ने वीसी को बताई समस्या: शिक्षकों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. योगेश सिंह को इस मामले में पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि एक जुलाई शुरू होने के बावजूद शिक्षकों और कर्मचारियों को जून की सैलरी का अब तक इंतजार है. कुछ मामलों में बकाया एक महीने से अधिक का है. आगे पत्र में कहा गया कि 16 जून 2023 को हमने डीन ऑफ कॉलेजेज को पत्र लिखकर चिंता जताई कि दयाल सिंह कॉलेज और गार्गी कॉलेज में पिछले तीन महीनों से तदर्थ शिक्षकों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया है.

रिटायर्ड कर्मचरियों को भी नहीं मिल रही पेंशन: शिक्षकों ने बताया कि कई कॉलेजों में अतिथि शिक्षकों की बहाली भी एक महीने से अधिक समय से लंबित है. कुछ मामलों में, अतिथि शिक्षकों को पिछले 5 महीनों से भुगतान नहीं किया गया है. कई कॉलेजों में एक माह से अधिक समय से सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मचारियों को पेंशन नहीं मिली है. कुछ मामलों में, मासिक पेंशन का केवल आंशिक भुगतान ही जारी किया गया था. इन वरिष्ठ साथियों ने हमारे विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों की गौरवशाली यात्रा में अपना पसीना और खून बहाया है और उनमें से कई तो पूरी तरह से अपनी पेंशन पर ही निर्भर हैं.

इसे भी पढ़े: 17 महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज लाइब्रेरी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

DUTA के सदस्यों ने भी जताई चिंता: दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (DUTA) के सदस्य आनंद प्रकाश ने बताया कि वर्तमान समय में दिल्ली यूनिवर्सिटी के शिक्षक सैलेरी नहीं मिलने से घोर संकट में हैं. यह समस्या दो साल से चला आ रहा है. उन्होंने कहा कि यूजीसी से फंडेड कई ऐसे कॉलेज हैं, जहां एडहॉक गेस्ट और रिटायर कर्मचारियों समय से सैलरी नहीं मिली है. हमारी तरफ से लगातार आवाज उठाने के बाद भी दिल्ली विश्व विद्यालय और सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है.

AAP शिक्षक संगठन ने भी उठाया मुद्दा: आम आदमी पार्टी समर्थित एकेडमिक फॉर एक्शन एंड डेवलपमेंट दिल्ली टीचर्स एसोसियेशन ने सैलरी के मुद्दे पर कहा कि गुरु पूर्णिमा के जश्न के बीच डीयू के कुछ कॉलेजों में शिक्षक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. संगठन विभिन्न कॉलेजों में वेतन और पेंशन की विलंबित मामलों को उठाता रहा है. 2 जुलाई को वीसी को लिखे पत्र में भी मांग की गई है कि समस्या का समाधान किया जाए.

इसे भी पढ़े: सैलरी नहीं मिली तो हाथ में कटोरा लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे सफाई कर्मी

दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के सदस्य आनंद प्रकाश

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ने अभी हाल में ही अपना 100 साल के जश्न में शताब्दी समापन समारोह मनाया. पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस कार्यक्रम में एडहॉक से सहायक प्रोफेसर बने 2100 से ज्यादा प्रोफेसर मौजूद रहे. डीयू की ओर से कार्यक्रम सफल रहा, लेकिन दूसरी तरफ डीयू से संबद्ध कई कॉलेज में एडहॉक व गेस्ट शिक्षकों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. कई महीनों से सैलरी नहीं मिलने से इन शिक्षकों के सामने घर चलाने का घोर संकट खड़ा हो गया है. कई कॉलेज में 3 माह से अधिक दिन होने के बाद भी सैलरी नहीं दी गई है.

शिक्षकों ने वीसी को बताई समस्या: शिक्षकों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. योगेश सिंह को इस मामले में पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि एक जुलाई शुरू होने के बावजूद शिक्षकों और कर्मचारियों को जून की सैलरी का अब तक इंतजार है. कुछ मामलों में बकाया एक महीने से अधिक का है. आगे पत्र में कहा गया कि 16 जून 2023 को हमने डीन ऑफ कॉलेजेज को पत्र लिखकर चिंता जताई कि दयाल सिंह कॉलेज और गार्गी कॉलेज में पिछले तीन महीनों से तदर्थ शिक्षकों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया है.

रिटायर्ड कर्मचरियों को भी नहीं मिल रही पेंशन: शिक्षकों ने बताया कि कई कॉलेजों में अतिथि शिक्षकों की बहाली भी एक महीने से अधिक समय से लंबित है. कुछ मामलों में, अतिथि शिक्षकों को पिछले 5 महीनों से भुगतान नहीं किया गया है. कई कॉलेजों में एक माह से अधिक समय से सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मचारियों को पेंशन नहीं मिली है. कुछ मामलों में, मासिक पेंशन का केवल आंशिक भुगतान ही जारी किया गया था. इन वरिष्ठ साथियों ने हमारे विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों की गौरवशाली यात्रा में अपना पसीना और खून बहाया है और उनमें से कई तो पूरी तरह से अपनी पेंशन पर ही निर्भर हैं.

इसे भी पढ़े: 17 महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज लाइब्रेरी कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

DUTA के सदस्यों ने भी जताई चिंता: दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (DUTA) के सदस्य आनंद प्रकाश ने बताया कि वर्तमान समय में दिल्ली यूनिवर्सिटी के शिक्षक सैलेरी नहीं मिलने से घोर संकट में हैं. यह समस्या दो साल से चला आ रहा है. उन्होंने कहा कि यूजीसी से फंडेड कई ऐसे कॉलेज हैं, जहां एडहॉक गेस्ट और रिटायर कर्मचारियों समय से सैलरी नहीं मिली है. हमारी तरफ से लगातार आवाज उठाने के बाद भी दिल्ली विश्व विद्यालय और सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है.

AAP शिक्षक संगठन ने भी उठाया मुद्दा: आम आदमी पार्टी समर्थित एकेडमिक फॉर एक्शन एंड डेवलपमेंट दिल्ली टीचर्स एसोसियेशन ने सैलरी के मुद्दे पर कहा कि गुरु पूर्णिमा के जश्न के बीच डीयू के कुछ कॉलेजों में शिक्षक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. संगठन विभिन्न कॉलेजों में वेतन और पेंशन की विलंबित मामलों को उठाता रहा है. 2 जुलाई को वीसी को लिखे पत्र में भी मांग की गई है कि समस्या का समाधान किया जाए.

इसे भी पढ़े: सैलरी नहीं मिली तो हाथ में कटोरा लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे सफाई कर्मी

Last Updated : Jul 3, 2023, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.