नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में 50 से ज्यादा हेल्थ केयर वर्कर्स कोरोना से पीड़ित पाए गए हैं, ये हालात तब हैं जब 90 फीसदी हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन लग चुकी है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक इनमें से एक भी केस सीरियस नहीं है, लेकिन वैक्सीन को लेकर सवाल खड़ा हो गया है.
बता दें कि सर गंगाराम हॉस्पिटल के बजी 37 डॉक्टर्स कोरोना के मरीजों का इलाज करने के दौरान कोविड पॉजिटिव पाए गए. ये सभी डॉक्टर्स भी कोवि शील्ड वैक्सीन लगवा चुके थे. इनमें से ज्यादातर दोनों ही डोज ले चुके थे.
दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 50 से ज्यादा कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने का पता चला है. इसमें 35 डॉक्टर हैं. इसके अलावा 15 स्वास्थ्यकर्मी हैं. जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह में ये सभी स्वास्थ्यकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.