नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस साल विश्व योगा दिवस डिजिटल तरीके से मनाया जाएगा. इस संबंध में शिक्षा निदेशालय के फिजिकल एजुकेशन ब्रांच के द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया है, जिसमें कहा गया कि कोरोना नियमों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. इस साल विश्व योगा दिवस की थीम 'फील द पावर ऑफ योगा विद फैमिली' रखी गई है.
पढ़ें- तीन साल की बच्ची का नाम एशिया बुक रिकॉर्ड में, जानिए क्या कर रही है ऐसा कारनामा ...
डिजिटल तरीके से मनाया जाएगा विश्व योगा दिवस
बता दें कि जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 21 जून को मनाए जाने वाला विश्व योगा दिवस इस वर्ष डिजिटल तरीके से मनाया जाएगा.
इस कार्यक्रम को लेकर शिक्षा निदेशालय की फिजिकल एजुकेशन ब्रांच के द्वारा कार्यक्रम का लिंक दिया गया है जिससे कि सभी अधिकारी और छात्र 21 जून को सुबह 7 बजे कार्यक्रम में जुड़ सकें. इसके अलावा सभी बच्चों को एक शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए कहा गया है.
साथ ही जोन वाइज शॉर्ट लिस्टेड दो वीडियो को फिजिकल स्कूल ब्रांच में 30 जून तक जमा करने के लिए कहा गया है.