नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व विधायक देवेंद्र सहरावत ने शिवसेना का दामन थाम लिया है. उन्हें एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल कराया. इस दौरान उन्हें शिवसेना दिल्ली का अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के एक बयान के अनुसार, वह नीति आयोग की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आए थे. इस दौरान उन्होंने पूर्व विधायक को शिवसेना में शामिल कराया.
इस दौरान महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि, शिवसेना की सोच का और विकास करने के संकल्प को दिल्ली में मजबूत किया जाएगा. उनकी अध्यक्षता में जमीनी स्तर में नेताओं को काफी लाभ होगा. इस मौके पर मदन रुक्कड़, महंत सूरज गिरी, रवि ओसवाल (सफाई कर्मचारी यूनियन) एवं दिल्ली ऑटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष रवि ओसवाल शामिल रहे.
वहीं शिवसेना के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंदराव अडसुल ने कहा कि, दिल्ली इकाई के गठन के साथ ही राजधानी शिवसेना की औपचारिक इकाई रखने वाला 20वां राज्य बन गया है. हम हमारे साथ शामिल होने वाले विभिन्न राजनीतिक दलों के सभी वरिष्ठ नेताओं का स्वागत करते हैं और उनका सम्मान करते हैं. हम धर्म के बिना सभी का ख्याल रखने के संबंध में बाला साहेब बाल ठाकरे की विरासत और नई दृष्टि को आगे बढ़ाने के लिए उनके जमीनी अनुभव का लाभ उठाएंगे. हमें याद रखना चाहिए कि सन् 1984 के दुर्भाग्यपूर्ण दंगों के दौरान, बाबा साहब ने सिखों को बचाया था. उधर शिवसेना दिल्ली इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र सहरावत ने इस बात पर जोर दिया कि दिल्ली को भी महाराष्ट्र के विकास मॉडल की जरूरत है और मजबूत विकास हासिल करने के लिए पार्टी राष्ट्रीय राजधानी में समान शासन मॉडल पेश करेगी.
यह भी पढ़ें-Wrestlers Protest: महिला पंचायत से पहले पहलवान हिरासत में, फोटो में देखें दिनभर की हलचल
देवेंद्र कुमार सहरावत का जन्म दिल्ली में हुआ और उनके पिता का नाम राम प्रकाश सहरावत है. उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से साइंस में बैचलर्स एवं मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. साथ ही वह भारतीय सेना बतौर कर्नल अपनी सेवाएं दे चुके हैं और फिलहाल रिटायर हो चुके हैं. वे बिजवासन विधानसभा से चुनाव जीतकर विधायक बने थो लेकिन उन्हें दल-बदल अधिनियम के तहत अयोग्य घोषित कर दिया गया था. अब सहरावत शिवसेना में शामिल होकर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका निभाएंगे.
यह भी पढ़ें-Patparganj assembly: नरवाना रोड के सौंदर्यीकरण के दूसरे फेज को मिली मंजूरी