ETV Bharat / state

Delhi Weather: दिल्ली एनसीआर में 4 जून के बाद बढ़ेगी गर्मी, जानें ताजा अपडेट

दिल्ली एनसीआर में मई महीना काफी सुहावना रहा है. इस दौरान रुक-रुककर बारिश होती रही. वहीं 4 जून के बाद राजधानी का पारा बढ़ने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक 7 जून से कई दिनों तक पारा 40 के पार तक बना रह सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 8:34 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से मई और जून के शुरुआती दो दिन मौसम काफी अच्छा रहा. लेकिन बारिश पर अब लंबा ब्रेक लगने वाला है. आईएमडी के अनुसार, 4 जून के बाद तापमान बढ़ने की संभावना है. इस सीजन में लोगों को गर्मी का लंबा दौर झेलना पड़ सकता है. अगर तापमान की बात करें तो 7 जून से कई दिनों तक लगातार 40 डिग्री के ऊपर पारा पहुंच सकता है. मौसम विभाग पहले ही संभावना व्यक्त कर चुका है कि जून के दौरान अधिकांश हिस्सों में बारिश सामान्य से कम होगी और दिल्लीवासियों को अब गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.

वहीं मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक का इजाफा हो सकता है. आने वाले अगले दो से तीन दिनों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच जाएगा. वहीं शुक्रवार की अगर बात करें तो शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से पांच डिग्री कम था. वहीं, न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री रहा. यह भी सामान्य से 6 डिग्री कम रहा. हवा में नमी का स्तर 41 से 88 प्रतिशत रहा. दिन के अधिकांश समय तेज धूप रही. उमस वाली गर्मी ने लोगों को परेशान किया. शनिवार को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 900 घायल, 233 की मौत, PM ने किया ट्वीट

वहीं, 4 जून को एक से दो जगहों पर हल्की बारिश रहेगी. अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रह सकता है. इसके बाद 5 और 6 जून को अधिकतम तापमान बढ़ते हुए 39 डिग्री तक पहुंच जाएगा. वहीं, न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री तक पहुंच सकता है. 7 और 8 जून को अधिकतम तापमान 40 और 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री तक दर्ज हो सकता है. 15 दिन का पूर्वानुमान करने वाली वेबसाइटों के अनुसार 16 जून तक अब बारिश की संभावना नहीं है. तापमान लगातार 40 डिग्री से उपर ही दर्ज होने वाले हैं. गर्मी लोगों को काफी परेशान करेगी.

ये भी पढ़ेंः Odisha train derailment: ओडिशा में ट्रेन का हादसे का भयावह मंजर, दर्दनाक तस्वीरें देखकर दहल जाएंगे

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से मई और जून के शुरुआती दो दिन मौसम काफी अच्छा रहा. लेकिन बारिश पर अब लंबा ब्रेक लगने वाला है. आईएमडी के अनुसार, 4 जून के बाद तापमान बढ़ने की संभावना है. इस सीजन में लोगों को गर्मी का लंबा दौर झेलना पड़ सकता है. अगर तापमान की बात करें तो 7 जून से कई दिनों तक लगातार 40 डिग्री के ऊपर पारा पहुंच सकता है. मौसम विभाग पहले ही संभावना व्यक्त कर चुका है कि जून के दौरान अधिकांश हिस्सों में बारिश सामान्य से कम होगी और दिल्लीवासियों को अब गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.

वहीं मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक का इजाफा हो सकता है. आने वाले अगले दो से तीन दिनों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच जाएगा. वहीं शुक्रवार की अगर बात करें तो शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से पांच डिग्री कम था. वहीं, न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री रहा. यह भी सामान्य से 6 डिग्री कम रहा. हवा में नमी का स्तर 41 से 88 प्रतिशत रहा. दिन के अधिकांश समय तेज धूप रही. उमस वाली गर्मी ने लोगों को परेशान किया. शनिवार को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 900 घायल, 233 की मौत, PM ने किया ट्वीट

वहीं, 4 जून को एक से दो जगहों पर हल्की बारिश रहेगी. अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रह सकता है. इसके बाद 5 और 6 जून को अधिकतम तापमान बढ़ते हुए 39 डिग्री तक पहुंच जाएगा. वहीं, न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री तक पहुंच सकता है. 7 और 8 जून को अधिकतम तापमान 40 और 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री तक दर्ज हो सकता है. 15 दिन का पूर्वानुमान करने वाली वेबसाइटों के अनुसार 16 जून तक अब बारिश की संभावना नहीं है. तापमान लगातार 40 डिग्री से उपर ही दर्ज होने वाले हैं. गर्मी लोगों को काफी परेशान करेगी.

ये भी पढ़ेंः Odisha train derailment: ओडिशा में ट्रेन का हादसे का भयावह मंजर, दर्दनाक तस्वीरें देखकर दहल जाएंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.