नई दिल्ली: मंगलवार को राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. मौसम विभाग की मानें तो आज भी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा. सोमवार से ही दिल्ली के कई इलाकों में कोहरा भी देखने को मिल रहा है.
मौसम विभाग ने पहले ही सोमवार से राजधानी दिल्ली में कोहरा बढ़ने का अनुमान जताया था, जिसके चलते दिल्ली में ठंड भी बढ़ रही है. मंगलवार के बाद बुधवार को भी दिल्ली में फॉग बढ़ेगा जिसके चलते विजिबिलिटी भी कम हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक इस हफ्ते के अंत तक न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
वहीं अधिकतम तापमान जो कि अभी 29 और 28 डिग्री पर दर्ज किया जा रहा है वह भी लुढ़क कर 26 से 25 डिग्री पर पहुंचेगा. हालांकि आज के बाद दिन में अच्छी धूप देखने को मिलेगी लेकिन सुबह और शाम कोहरा भी बढ़ जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप