नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस के लिए नए कप्तान की तलाश शुरू हो चुकी है. पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव आगामी 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उनकी जगह 1987 या 1988 बैच के किसी आआईपीएस अधिकारी को यह पद दिया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो विशेष आयुक्त ट्रैफिक ताज हसन, विशेष आयुक्त विजिलेंस बालाजी श्रीवास्तव, जम्मू के आआईपीएस दिलबाग सिंह एवं मिजोरम डीजी एसबीके सिंह कमिश्नर पद के मुख्य दावेदार हैं.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव को दिल्ली दंगे के बाद विशेष आयुक्त कानून व्यवस्था लगाया गया था. 28 फरवरी 2020 को तत्कालीन पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक सेवानिवृत हुए थे. उनके सेवानिवृत्त होने पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर का कार्यभार एसएन श्रीवास्तव को सौंपा गया था. बीते मई महीने में उन्हें पुलिस कमिश्नर का पूर्ण पद दिया गया.
आगामी 30 जून को उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है. उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें एक्सटेंशन मिलेगा, लेकिन फिलहाल इसकी उम्मीद बेहद कम है. इसलिए यह माना जा रहा है कि 30 जून को दिल्ली पुलिस को उनका नया कप्तान मिल सकता है.
ये भी पढ़ेंः-सेवानिवृत्त होने से 40 दिन पहले मिला एसएन श्रीवास्तव को कमिश्नर का पद
कौन होगा नया पुलिस कमिश्नर
दिल्ली पुलिस में अभी सबसे ज्यादा चर्चा नए पुलिस कमिश्नर को लेकर है. इस पद पर कौन आसीन होगा ये सस्पेंस बना हुआ है. सूत्रों की मानें तो चार आईपीएस अधिकारी पुलिस कमिश्नर पद के लिए दावेदार हैं. इनमें सबसे सीनियर 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी ताज हसन हैं. फिलहाल वह दिल्ली पुलिस में एसएन श्रीवास्तव के बाद सबसे सीनियर हैं. उनके पास ट्रैफिक पुलिस का कार्यभार है.
इससे पहले वह विशेष आयुक्त अपराध शाखा, डीजी एनसीबी, संयुक्त आयुक्त नई दिल्ली रेंज आदि का कार्यभार संभाल चुके हैं. दूसरे नंबर पर 1987 बैच के आईपीएस दिलबाग सिंह हैं. वह जम्मू कैडर के अधिकारी हैं, लेकिन जम्मू के केंद्र शाषित प्रदेश बनने के बाद वह भी एजीएमयूटी कैडर के अधिकारी बन चुके हैं. इसलिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर पद के लिए वह भी प्रमुख दावेदार हैं.
ये अधिकारी भी दौड़ में शामिल...
तीसरे नंबर पर 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी बालाजी श्रीवास्तव का नाम है. कुछ ही माह पहले वह पुडुचेरी से लौटे हैं. वह पुडुचेरी के डीजी रहे हैं. फिलहाल बालाजी श्रीवास्तव विशेष आयुक्त विजिलेंस हैं. इससे पहले वह विशेष आयुक्त स्पेशल सेल एवं इंटेलिजेंस के पद पर रह चुके हैं.
चौथे नंबर पर 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह का नाम है. अभी वह मिजोरम के डीजी हैं. इससे पूर्व वह अरुणाचल प्रदेश के डीजी थे. एसबीके सिंह दिल्ली में विशेष आयुक्त कानून व्यवस्था, एवं संयुक्त आयुक्त क्राइम ब्रांच रह चुके हैं. सूत्रों का कहना है कि जल्द ही इन चार अधिकारियों में से किसी एक को पुलिस कमिश्नर घोषित किया जा सकता है.