नई दिल्ली: इन दिनों पूरा देश कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन पर है. लॉकडाउन की वजह से लोगों को खासी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने एक महिला की मदद की और उन्हें उनके नवजात बच्चे सही सलामत घर पहुंचवा दिया.
ये है पूरा मामला
आरती को कल प्रेग्नेंट होने के चलते हिन्दू राव अस्पताल में भर्ती किया गया था. आज सुबह आरती ने एक बच्ची को जन्म दिया जिसके बाद अस्पताल ने उन्हें छुट्टी दे दी, लेकिन आरती को घर जाने के लिए कोई सवारी नहीं मिली. जिसके बाद उन्होंने दिल्ली पुलिस से मदद मांगी.
फिर दिल्ली पुलिस के ए.एस.आई देवेंद्र और कॉस्टेबल विनीत ने आरती को उनके नवजात बच्चे के साथ सकुशल घर तक पहुंचाया. जिसके बाद आरती ने दिल्ली पुलिस का धयनवाद भी किया.