नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा है कि इंदिरा गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल द्वारका में कितने मरीज भर्ती हुए हैं, उसकी जानकारी दें. जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच ने ये आदेश दिया.
पढ़ें- पिता के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए नताशा नरवाल को तीन हफ्ते के लिए मिली जमानत
इंदिरा गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल द्वारका में 250 बेड की सुविधा शुरू
सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार की ओर से जब वकील राहुल मेहरा ने कहा कि इंदिरा गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल द्वारका में 250 बेड की सुविधा शुरू हो गई है. तब जस्टिस रेखा पल्ली ने कहा कि वह अभी तक नहीं शुरू हुई है. आप बताएं कि कितने मरीज भर्ती हुए हैं और कितने बेड की सुविधा शुरू की गई है. उस अस्पताल में कितने डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की तैनाती की गई है.
डॉक्टरों की कमी पर विज्ञापन क्यों नहीं
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने डॉक्टरों की कमी को लेकर दिल्ली सरकार से पूछा कि डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए आपने क्या किया. चुनाव के लिए जिस जोर-शोर से अखबारों में विज्ञापन देते हैं क्या डॉक्टरों की कमी पर भी उसी तरह अखबार में विज्ञापन दिया गया.
कोर्ट ने कहा कि जब डॉक्टर ही नहीं हैं बेड बढ़ाने का क्या मतलब है. कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि आपने खुद कहा कि डॉक्टरों की कमी है आप इससे भाग नहीं सकते हैं. इसे लेकर सरकार में जड़ता है.