नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. लॉकडाउन के बीच हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. संक्रमितों में वे भी हैं, जिनका काम लॉकडाउन के कारण बंद है. ऐसे लोगों को ज्यादा परेशानी न हो, इसके लिए दिल्ली सरकार आगे आई है. दिल्ली सरकार ने कोरोना संक्रमित हुए निर्माण श्रमिकों को 5 से 10 हजार की मदद की घोषणा की है.
ICMR के पोर्टल पर होगी रिपोर्ट की जांच
इस योजना का लाभ लेने के लिए निर्माण श्रमिकों के पास कोरोना की पॉजिटिव RTPCR रिपोर्ट होनी चाहिए. दिल्ली सरकार पहले आईसीएमआर के पोर्टल पर उस रिपोर्ट की जांच करेगी. फिर सहायता राशि को सीधे निर्माण श्रमिक के खातों में भेजा जाएगा. दिल्ली सरकार का मानना है कि यह सहायता राशि कोरोना काल में निर्माण श्रमिकों के वित्तीय संकट को कम करने में मदद करेगी.
ये भी पढ़ें:-केंद्र ने लागू किया GNTCD एक्ट, दिल्ली के एलजी होंगे 'बॉस'
दी जा चुकी है 100 करोड़ की सहायता राशि
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने पहले ही पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को 5-5 हजार रुपये के वित्तीय सहायता की घोषणा की थी. दिल्ली सरकार की मानें, तो अबतक लगभग 2 लाख श्रमिकों को 100 करोड़ की सहायता राशि दी जा चुकी है. इसके अलावा, प्रवासी दिहाड़ी मजदूरों और निर्माण कार्यो में लगे श्रमिकों के लिए दिल्ली के सभी जिलों में कई स्कूलों और कंस्ट्रक्शन साइट्स पर 150 से अधिक फ़ूड डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर भी शुरू किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:-कोरोना टीकाकरण : 18 साल से ऊपर वालों के लिए आज से पंजीकरण
अब तक बांटे गए 83 हजार फूड पैकेट्स
दिल्ली सरकार का कहना है कि इन फूड डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर्स के जरिए अबतक लगभग 83 हजार फूड पैकेट बांटे जा चुके हैं. सरकार का कहना है कि हम कोरोना संकट के समय में प्रवासी, दिहाड़ी और निर्माण श्रमिकों की सहायता के लिए हमेशा तैयार हैं. लॉकडाउन की घोषणा करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी श्रमिकों और प्रवासियों से अपील की थी कि वे दिल्ली न छोड़ें, क्योंकि दिल्ली सरकार उनके लिए सभी प्रकार की सहायता सुनिश्चित कर रही है.