नई दिल्ली: इन दिनों दिल्ली के निजी स्कूलों में EWS, DG और CWSN कैटेगरी के तहत नर्सरी दाखिला प्रक्रिया चल रही रही है. जिसमें सरकार ने चयनित छात्रों की स्कूल में रिपोर्ट करने की आखिरी तारीख 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक बढ़ा दी है.
EWS, DG और CWSN कैटेगरी के छात्रों का चयन कंप्यूटराइज लकी ड्रॉ के तहत किया गया था. जिसके तहत चयनित छात्रों को लकी ड्रॉ में नाम आने के बाद 1 अप्रैल तक स्कूल में रिपोर्ट करना था.
अभिभावकों की ओर मिल रही थी शिकायत
अभिभावकों की ओर से एडमिशन प्रक्रिया को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद शिक्षा निदेशालय ने स्कूल में रिपोर्ट करने की तारीख 15 अप्रैल तक बढ़ा दी है. जिसके बाद अभिभावकों ने राहत की सांस ली है.
बता दें कि निजी स्कूलों में EWS, DG और CWSN कैटेगरी के तहत नर्सरी एडमिशन के लिए छात्रों का पिछले महीने 27 फरवरी को लकी ड्रॉ के जरिए चयन किया गया था.
निजी स्कूल नहीं दे रहे थे एडमिशन
शिक्षा निदेशालय की ओर से चयनित छात्रों को SMS के जरिए सूचना दी गई थी. वहीं शिक्षा निदेशालय को चयनित छात्रों के अभिभावकों के द्वारा कंप्यूटरीकृत लकी ड्रॉ में नाम आने के बाद भी निजी स्कूलों के ऐडमिशन ना देने की भी लगातार शिकायत मिल रही है.
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षा निदेशालय ने अभिभावकों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए स्कूल में रिपोर्ट करने की तारीख 15 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है.