नई दिल्लीः कोरोना वायरस से संक्रमित अगर किसी शख्स की मौत होती है तो उसका अंतिम संस्कार कैसे किया जाए, इसके लिए दिल्ली सरकार ने दिशा-निर्देश बनाए हैं. दिशा-निर्देश बनाने से पहले मुख्यमंत्री तमाम अस्पतालों के चिकित्सकों के साथ बैठक की. इसके बाद ही दिशा-निर्देश बनाए गए हैं.
कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद अगर उसे परिजन दफनाते हैं या दाह संस्कार करना चाहते हैं तो, उन्हें काफी एहतियात बरतने को कहा जाएगा. शव परिजनों को तभी सौंपा जाएगा, जब प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी ही तमाम सुरक्षा उपकरणों के साथ मौजूद रहेंगे.
शवगृह में भी बॉडी बैग में शव को रखने के निर्देश
बताया गया कि अंतिम संस्कार होने तक की जवाबदेही स्वास्थ्य कर्मी की होगी. इसके अलावा दिल्ली सरकार ने सभी हॉस्पिटलों को निर्देश दिए हैं अगर शव को मोर्चरी में रखने की नौबत आए तो बॉडी बैग, जिसमें पूरी तरह सील पैक हो और इससे किसी दूसरे के संक्रमण का खतरा ना हो. तभी शव को मोर्चरी में रखा जाए.
अभी तक कोरोना से सात लोगों की हो चुकी है मौत
दिल्ली में कोरोना वायरस से अभी तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे पहले जिस बुजुर्ग महिला की मौत हुई थी, उनके परिजनों को अंतिम संस्कार में काफी परेशानी हुई थी.
महिला के शव को अंतिम संस्कार के लिए निगम बोध घाट लाया गया तो, वहां पर घाट के संचालकों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था. काफी जद्दोजहद के बाद और सरकार के दखल के बाद ही अंतिम संस्कार सीएनजी चालित शव दाहगृह में हो सका था.