ETV Bharat / state

चुनावी दौरे के बाद एक्शन में केजरीवाल, प्रदूषण पर उच्च स्तरीय बैठक के बाद सोमवार शाम AAP विधायकों की अहम बैठक; जानें क्या है खास - delhi secretariet

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल 4 दिनों के चुनावी दौरे से वापस आ चुके हैं. दौरे से वापस आकर केजरीवाल ने दिल्ली के सरकारी कर्मचारियों के बोनस का एलान किया. सोमवार को प्रदूषण के मसले पर अहम बैठक के बाद केजरीवाल आप विधायकों की बैठक करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 6, 2023, 6:16 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सचिवालय में प्रदूषण को लेकर अहम बैठक की. इसके बाद सोमवार शाम को आम आदमी पार्टी के दफ्तर में आप के विधायकों की बैठक बुलाई गई है. बीते दिनों शराब घोटाले में ईडी द्वारा भेजे गए समन और आम आदमी पार्टी द्वारा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के दावे के बीच बुलाई गई यह बैठक अहम बताई जा रही है.

सोमवार शाम अहम बैठक: पत्र लिखकर केजरीवाल चार दिनों के लिए चुनावी राज्यों के दौरे पर चले गए थे. रविवार रात वहां से लौटने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली बोनस के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. सोमवार दोपहर 12 बजे दिल्ली सचिवालय में प्रदूषण को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की गई. सोमवार शाम ही आम आदमी पार्टी के विधायकों को बैठक के लिए बुलाया गया है. इस बैठक में दिल्ली में सियासी और सरकारी हालात के अलावा चुनावी राज्यों में भी विधायकों की जिम्मेदारी तय करने को लेकर चर्चा होगी.

ईडी ले समन वापस: केजरीवाल को बीते 30 अक्टूबर को दिल्ली में कथित शराब घोटाले के मामले में मनी लांड्रिंग को लेकर प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने समन भेज था. केजरीवाल को 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पेशी से पहले ईडी को एक पत्र लिख कहा कि ईडी का भेजा गया यह समन गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित है. यह बीजेपी के कहने पर भेजा गया है. केजरीवाल ने कहा है कि ईडी अपना समन वापस लें.

ये भी पढ़ें: Pollution In Delhi: दिल्ली में 13 से 20 नवंबर तक लागू होगा ऑड-ईवन रूल, जरूरत पड़ने पर बढ़ाई जा सकती है सख्ती

ईडी भेजेगी दूसरा समन: बीते सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन कर 2 नवंबर को पेशी के लिए बुलाया था. इसके बाद से ही आम आदमी पार्टी केंद्र व भाजपा पर हमलावर है. आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी ने इसे केजरीवाल के बढ़ती छवि, लोकप्रियता को कम करने की कोशिश बताया तो वही सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार आम आदमी पार्टी की राजनीतिक हत्या करना चाहती है. ईडी अरविंद केजरीवाल को दूसरा समन भेजने की तैयारी में है.

ये भी पढ़ें: I.N.D.I.A alliance: इंडिया गठबंधन में शामिल AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तल्खी, जमकर एक-दूसरे की खिलाफत कर रहे नेता

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सचिवालय में प्रदूषण को लेकर अहम बैठक की. इसके बाद सोमवार शाम को आम आदमी पार्टी के दफ्तर में आप के विधायकों की बैठक बुलाई गई है. बीते दिनों शराब घोटाले में ईडी द्वारा भेजे गए समन और आम आदमी पार्टी द्वारा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के दावे के बीच बुलाई गई यह बैठक अहम बताई जा रही है.

सोमवार शाम अहम बैठक: पत्र लिखकर केजरीवाल चार दिनों के लिए चुनावी राज्यों के दौरे पर चले गए थे. रविवार रात वहां से लौटने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली बोनस के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. सोमवार दोपहर 12 बजे दिल्ली सचिवालय में प्रदूषण को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की गई. सोमवार शाम ही आम आदमी पार्टी के विधायकों को बैठक के लिए बुलाया गया है. इस बैठक में दिल्ली में सियासी और सरकारी हालात के अलावा चुनावी राज्यों में भी विधायकों की जिम्मेदारी तय करने को लेकर चर्चा होगी.

ईडी ले समन वापस: केजरीवाल को बीते 30 अक्टूबर को दिल्ली में कथित शराब घोटाले के मामले में मनी लांड्रिंग को लेकर प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने समन भेज था. केजरीवाल को 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पेशी से पहले ईडी को एक पत्र लिख कहा कि ईडी का भेजा गया यह समन गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित है. यह बीजेपी के कहने पर भेजा गया है. केजरीवाल ने कहा है कि ईडी अपना समन वापस लें.

ये भी पढ़ें: Pollution In Delhi: दिल्ली में 13 से 20 नवंबर तक लागू होगा ऑड-ईवन रूल, जरूरत पड़ने पर बढ़ाई जा सकती है सख्ती

ईडी भेजेगी दूसरा समन: बीते सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन कर 2 नवंबर को पेशी के लिए बुलाया था. इसके बाद से ही आम आदमी पार्टी केंद्र व भाजपा पर हमलावर है. आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी ने इसे केजरीवाल के बढ़ती छवि, लोकप्रियता को कम करने की कोशिश बताया तो वही सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार आम आदमी पार्टी की राजनीतिक हत्या करना चाहती है. ईडी अरविंद केजरीवाल को दूसरा समन भेजने की तैयारी में है.

ये भी पढ़ें: I.N.D.I.A alliance: इंडिया गठबंधन में शामिल AAP और कांग्रेस के बीच बढ़ी तल्खी, जमकर एक-दूसरे की खिलाफत कर रहे नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.