नई दिल्ली: नगर निगम उपचुनाव में पांचों सीटों पर मिली हार के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने इस हार से सबक लेकर 2022 के चुनाव में मजबूती से लड़ने की बात कही है. गुप्ता का कहना है कि राजनीति में कोई भी हार अंतिम नहीं होती और इसलिए जनता के इस आदेश का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि इन 5 सीटों में 4 सीट पर पहले ही आम आदमी पार्टी के पार्षद थे. एक सीट पर भारतीय जनता पार्टी की महिला पार्षद थी, जो असल में भाजपा हार गई है.
ये भी पढ़ें:-MCD उपचुनाव: AAP का दबदबा बरकार, BJP साफ! कांग्रेस को संजीवनी
गौरतलब है कि नगर निगम की 5 सीटों पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी कहीं भी जीत नहीं पाई है. एक तरफ जहां मौजूदा समय में तीनों निगम में भाजपा सत्ताधारी पार्टी है. तो वहीं दूसरी तरफ अगले साल होने जा रहे चुनाव का सेमीफाइनल माने जा रहे उपचुनाव में ऐसे नतीजों की उम्मीद किसी ने नहीं की थी. आम आदमी पार्टी यहां पहले ही 2022 में भाजपा के 15 साल के कथित भ्रष्टाचार के खात्मे का दावा कर रही है.