सीएम केजरीवाल ने कहा कि हर वर्ष हमारा देश चुनिंदा लोगों को पद्म अवार्ड्स से सम्मानित करता है, सभी राज्य सरकारें इसके लिए केंद्र की नाम भेजती हैं. दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि हम इस साल इसके लिए डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ का नाम भेजेंगे. 3 दिन पहले हमने आम लोगों से इसके लिए नाम मांगे थे, अब तक 2100 नाम या चुके हैं. इन्हें 16 सितंबर तक हमें केंद्र को भेजना है. हम केंद्र से सिफारिश करते हैं कि इसे माना जाए.
सौरभ भारद्वाज ने जो बात कही मैं उसका समर्थन करता हूं कि भारतीय डॉक्टर्स को सामूहिक रूप से भारत रत्न से सम्मानित किया जाए. अगर ऐसा होता है तो पूरा देश इसके साथ खड़ा होगा और पूरे देश को इस से संतुष्टि मिलेगी और मेडिकल फर्टिलिटी को हौसला मिलेगा. मैं इस प्रस्ताव और इसके संशोधन का समर्थन करता हूं