नई दिल्ली: अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से इंडिया गेट में लगे हुनर हाट में का रविवार को रंगारंग समापन हुआ. 10 दिन तक चलने वाले इस मेले में आकिरी दिन दर्शकों की भीड़ काफी नजर आई. इस मेले में हरित राज्य से दस्तकार शिल्पकार और कारीगर अपने हुनर को दर्शाने आए हुए हैं, लेकिन सबसे ज्यादा भीड़ अलग-अलग राज्यों के फूड स्टॉल पर लगी हुई है. लोगों के बीच ये स्टॉल आकर्षण का खास केंद्र बनी हुई हैं.
लोगों ने चखा हर राज्य का स्वाद
हुनर हाट में बहुत से फूड स्टॉल मौजूद है जहां पर लजीज पकवान परोसे जा रहे हैं. आज आखिरी दिन होने की वजह से दूर-दूर से लोग हुनर हाट में घूमने के लिए पहुंचे और यहां मौजूद हर एक राज्य के स्वादिष्ट पकवान का स्वाद ले रहे हैं.
खाने के स्टॉल पर लोगों की भारी भीड़
इंडिया गेट पर 13 फरवरी से 23 फरवरी तक हुनर हाट को आयोजित किया गया. हुनर हाट इस बार खास इसलिए भी रहा क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं इस हुनर हाट का दौरा करने के लिए पहुंचे थे. और यहां पर मौजूद खाने का स्वाद भी चखा था. जिसके बाद से मानो हर कोई इस हुनर हाट में पहुंचने की कोशिश में लगा है, इसी कड़ी में आज बेहद भीड़ यहां पर नजर आई. खाने की स्टॉल पर लोग बेहद उत्साहित होकर जमीन पर ही बैठकर खाना खाते हुए नजर आए.
अलग-अलग राज्य का मिल रहा खाना
हुनर हाट में राजस्थान, गुजरात, बिहार, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश समेत हर एक राज्य का खाना मौजूद है.नोएडा से आए आशीष ने बताया कि जिस प्रकार हमारे देश में हर एक जाति और धर्म के लोग एक साथ मिलजुल कर रहते हैं. वैसा ही कुछ नजारा इस वक्त यहां देखने को मिल रहा है, क्योंकि हर एक जगह से लोग यहां पर पहुंच रहे हैं.