ETV Bharat / state

दिल्ली आबकारी नीति: कोर्ट ने कारोबारी अमित अरोड़ा की हिरासत सात दिन बढ़ाई - अमित अरोड़ा की हिरासत

दिल्ली की एक अदालत ने व्यवसायी अमित अरोड़ा की हिरासत बुधवार को सात दिनों के लिए बढ़ा दी. अरोड़ा गुरुग्राम स्थित बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं. आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितता से जुड़ी धन शोधन जांच के सिलसिले में अरोड़ा को हिरासत में लिया गया है.

delhi news hindi
दिल्ली आबकारी नीति
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 9:03 PM IST

Updated : Dec 7, 2022, 9:20 PM IST

नई दिल्ली : राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाला मामले में व्यवसायी अमित अरोड़ा की हिरासत बुधवार को सात दिनों के लिए बढ़ा दी है. अरोड़ा गुरुग्राम स्थित बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं. दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितता से जुड़ी धन शोधन जांच के सिलसिले में अरोड़ा को हिरासत में लिया गया है.

इससे पहले विशेष न्यायाधीश एनके नागपाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अरोड़ा को पेश किए जाने पर 7 दिन की रिमांड पर भेज दिया था. बुधवार को रिमांड की अवधि खत्म होने पर ईडी ने अरोड़ा को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेस किया था. लेकिन विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल के अवकाश पर होने के चलते इस मामले को विशेष न्यायाधीश विकास ढुल्ल की अदालत में सुनवाई के लिए लाया गया. जहां कोर्ट ने ईडी के आवेदन पर आरोपी अरोड़ा की हिरासत 7 दिन के लिए बढ़ा दी.

ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक एनके मट्टा पेश हुए, जिन्होंने दावा किया कि बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए अरोड़ा से और पूछताछ की जरूरत है. ईडी ने 29 नवंबर को अरोड़ा को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया था. ईडी ने अदालत को बताया कि आरोपी का अन्य सह-आरोपियों और जांच के दौरान जुटाए गए सबूतों के साथ आमना-सामना कराए जाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें : केजरीवाल ने जीता दिल्ली का दिल, बोले- अब विकास होगा..

CBI की FIR में अमित अरोड़ा आरोपी नंबर 9 है और सूत्रों के मुताबिक ये वही शराब कारोबारी है जोकि बीजेपी के स्टिंग ऑपरेशन में भी दिखाई दिया था. अमित अरोड़ा से CBI ने पूछताछ भी की थी. पिछले हफ्ते ED ने अमित अरोड़ा के ठिकानों पर रेड की थी. अमित अरोड़ा Buddy Retails और 13 अन्य कंपनियों का डायरेक्टर है और इससे पहले वह 37 कंपनियों के निदेशक पद से जुड़ा था. अरोड़ा की इन कंपनियों का एक्साइज पॉलिसी में बदलाव में अहम भूमिका होने का शक है. इन कंपनियों के एकाउंट से होटल और फ्लाइट टिकट बुक किए जाते थे.

ये भी पढ़ें : MCD में जीत: कूड़े का पहाड़ हटाने के साथ जिम्मेदारियों का भारी बोझ भी उठाना होगा केजरीवाल को

नई दिल्ली : राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाला मामले में व्यवसायी अमित अरोड़ा की हिरासत बुधवार को सात दिनों के लिए बढ़ा दी है. अरोड़ा गुरुग्राम स्थित बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं. दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितता से जुड़ी धन शोधन जांच के सिलसिले में अरोड़ा को हिरासत में लिया गया है.

इससे पहले विशेष न्यायाधीश एनके नागपाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अरोड़ा को पेश किए जाने पर 7 दिन की रिमांड पर भेज दिया था. बुधवार को रिमांड की अवधि खत्म होने पर ईडी ने अरोड़ा को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेस किया था. लेकिन विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल के अवकाश पर होने के चलते इस मामले को विशेष न्यायाधीश विकास ढुल्ल की अदालत में सुनवाई के लिए लाया गया. जहां कोर्ट ने ईडी के आवेदन पर आरोपी अरोड़ा की हिरासत 7 दिन के लिए बढ़ा दी.

ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक एनके मट्टा पेश हुए, जिन्होंने दावा किया कि बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए अरोड़ा से और पूछताछ की जरूरत है. ईडी ने 29 नवंबर को अरोड़ा को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया था. ईडी ने अदालत को बताया कि आरोपी का अन्य सह-आरोपियों और जांच के दौरान जुटाए गए सबूतों के साथ आमना-सामना कराए जाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें : केजरीवाल ने जीता दिल्ली का दिल, बोले- अब विकास होगा..

CBI की FIR में अमित अरोड़ा आरोपी नंबर 9 है और सूत्रों के मुताबिक ये वही शराब कारोबारी है जोकि बीजेपी के स्टिंग ऑपरेशन में भी दिखाई दिया था. अमित अरोड़ा से CBI ने पूछताछ भी की थी. पिछले हफ्ते ED ने अमित अरोड़ा के ठिकानों पर रेड की थी. अमित अरोड़ा Buddy Retails और 13 अन्य कंपनियों का डायरेक्टर है और इससे पहले वह 37 कंपनियों के निदेशक पद से जुड़ा था. अरोड़ा की इन कंपनियों का एक्साइज पॉलिसी में बदलाव में अहम भूमिका होने का शक है. इन कंपनियों के एकाउंट से होटल और फ्लाइट टिकट बुक किए जाते थे.

ये भी पढ़ें : MCD में जीत: कूड़े का पहाड़ हटाने के साथ जिम्मेदारियों का भारी बोझ भी उठाना होगा केजरीवाल को

Last Updated : Dec 7, 2022, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.