नई दिल्ली: लाइसेंस बनवाने के लिए अब कोरोना टेस्ट जरूरी हो गया है. सराय काले खां में बनी परिवहन विभाग की अथॉरिटी में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कार्यालय से सिविल डिफेंस की एक टीम तैनात की गई है, जो बकायदा उन्हीं लोगों को अंदर जाने की इजाजत दे रही है जो अपना टेस्ट कराएंगे. बताया गया कि यहां रोजाना 500 से 600 टेस्ट हो रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, यहां आने वाले हर आवेदक को पहले कोरोना के एंटीजन टेस्ट से होकर गुजरना पड़ता है. महज कुछ ही देर में रिपोर्ट भी मिल रही है. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही अंदर जाने की इजाजत मिल रही है. इसके चलते आवेदकों के साथ आने वाले रिश्तेदार भी परेशान हैं.
उधर अधिकारियों से बात की गई, तो इस संबंध में कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं हुआ. हालांकि बताया गया कि ये जांच डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कार्यालय के आदेश पर की जा रही है और अथॉरिटी का इससे कोई लेना देना नहीं है.
बताते चलें कि सराय काले खान में बनी इस अथॉरिटी में शेख सराय ट्रांसपोर्ट ऑथोरिटी के लोगों को वाहन संबंधी सुविधाएं मिलती हैं. पहले कोरोना की जांच अनिवार्य नहीं थी. हालांकि अब इसे अनिवार्य कर दिया गया है. लोगों ने यहां इसके चलते परेशानी होने की बात भी कही है.