ETV Bharat / state

DUSU Election: नया छात्र जब DU आता है, पहले उसे ABVP का कार्यकर्ता मिलता है, हम चारों सीटें जीतेंगे: तुषार डेढ़ा - एबीवीपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी तुषार डेढ़ा

दिल्ली विश्वविद्यालय में तीन साल बाद डूसू का चुनाव होनेवाला है. इसको लेकर सभी छात्र संगठनों ने अपने-अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए और सभी ने नामांकन दाखिल भी कर दिए. एबीवीपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी तुषार डेढ़ा हैं, जिनसे ईटीवी की टीम ने कई मुद्दों पर बात की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 16, 2023, 7:29 AM IST

एबीवीपी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार तुषार डेढ़ा से बातचीत

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में आखिरकार तीन साल के बाद छात्र संघ के चुनाव हो रहे हैं. एबीवीपी, एनएसयूआई, आइसा और एसएफआई ने अपने उम्मीदवारों का नामांकन कराने के साथ उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है. साल 2019 में डूसू चुनाव में तीन सीट जीतनेवाली एबीवीपी का दावा है कि वे हर साल एक साल का कामकाज लेकर चुनाव में जाते थे, तो उन्हें छात्रों का भरपूर समर्थन मिलता था. इस बार वे चार साल का कामकाज लेकर छात्रों के बीच में जाएंगे. उन्हें उम्मीद है कि इस डूसू चुनाव में एबीवीपी चार सीट जीतकर क्लीन स्वीप करेगी. एबीवीपी के इन दावों और चुनाव की रणनीति पर एबीवीपी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार तुषार डेढ़ा से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. पेश है बातचीत के प्रमुख अंश...

सवाल: इस डूसू चुनाव में एबीवीपी की क्या रणनीति है?
जवाब: इस चुनाव में भी हमारे कई मुद्दे हैं, जैसे कि कोरोना महामारी के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय बंद रहा. उस समय कई कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत खराब थे. हंसराज कॉलेज में ही कुछ दिनों पहले एक पंखा गिरा. लक्ष्मीबाई कॉलेज में भी कुछ इस तरह की समस्या आई थी. यहां भी पंखा गिर गया था. इस तरह हमारा मुख्य मुद्दा यह है कि डीयू के कॉलेज में जो खराब इंफ्रास्ट्रक्चर है, इसे दुरुस्त करवाएंगे. मैं खुद दिल्ली देहात से आता हूं, कई बार बस में भीड़ और बस की उपलब्धता नहीं होने से छात्र समय पर कॉलेज नहीं आ पाते हैं. इस बार हम डीयू के लिए स्पेशल बसें चलवाएंगे. तीसरा सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि हम डीयू के छात्रों के लिए मेट्रो में रियायती पास दिलवाएंगे, क्योंकि भारी संख्या में छात्र मेट्रो के माध्यम से कॉलेज पहुंचते हैं. छात्र को रोजाना 100 से 150 रूपए खर्च करना पड़ता है.

सवाल: इंफ्रास्ट्रक्चर की बात करें तो डीयू 100 साल का हो गया है, लेकिन हॉस्टल में सीट करीब 5 हजार. इस समस्या को कैसे दूर करेंगे?
जवाब: हमारा जो चुनाव के लिए मैनिफेस्टो है. इसमें हमने हॉस्टल की सीट बढ़ाने का काम भी किया है. हॉस्टल बनाने का काम किया जा रहा है. हम दिल्ली सरकार से भी मांग करेंगे कि नए हॉस्टल के निर्माण कार्य उसकी लागत अनुसार, समय पर पूरा किया जाए. साथ ही हम हॉस्टल की सीट और नए हॉस्टल के निर्माण के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रशासन से भी मांग करेंगे.

सवाल: एनएसयूआई का दावा है कि उन्होंने महामारी में छात्रों के लिए काम किया.
जवाब: देखिए, मेरा मानना है कि किसी की मदद करो तो उसका बखान मत करो. मेरा कहना है कि नेकी कर दरिया में डाल. आज चुनाव के वक्त जो यह एनएसयूआई दावा कर रही है कि उन्होंने महामारी के दौरान छात्रों की मदद की. आप यूनिवर्सिटी जाकर एक-एक छात्र से पूछ लीजिए, जब महामारी के बीच विश्वविद्यालय बंद था. छात्र के पास खाने के लिए भोजन नहीं था. छात्र महामारी को लेकर डरे हुए थे. एनएसयूआई और आइसा, एसएफआई जैसे संगठन कहां थे. आपको डीयू का एक-एक छात्र जानकारी देगा कि महामारी के दौरान एबीवीपी के अलावा किसी ने उनकी मदद नहीं की है?

सवाल: चार साल के स्नातक पाठ्यक्रम को वापस लेने की मांग हो रही है.
जवाब: हम न्यू एजुकेशन पॉलिसी (nep) के साथ हैं. एबीवीपी का कार्यकर्ता और एक आम छात्र जो विश्वविद्यालय में पढ़ता है. वह भी नई एजुकेशन पॉलिसी के साथ है. देखिए तीन साल में अपना स्नातक करूंगा और उसके बाद पोस्ट परस्नातक करूंगा. चार साल के अंदर में सीधे पीएचडी में एडमिशन ले सकता हूं तो इसके किसी को क्या दिक्कत है और होनी भी नहीं चाहिए.

सवाल: कॉलेज में फीस वृद्धि का मुद्दा है. इसे आप कैसे दूर करेंगे?
जवाब: जी बिलकुल फीस वृद्धि को लेकर भी हमारा चुनावी मुद्दा है. स्नातक पाठ्यक्रम में अलग-अलग कॉलेज में फीस अलग-अलग होना. परस्नातक में अलग-अलग पाठ्यक्रम में अलग-अलग फीस होना. इसे लेकर विश्वविद्यालय से मांग करेंगे कि एक पाठ्यक्रम में एक फीस अफोर्डेबल होना चाहिए. पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए एक कोर्स के लिए एक फीस होनी चाहिए.

सवाल: छात्र एबीवीपी को क्यों वोट करे?
जवाब: विश्वविद्यालय में एबीवीपी एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है, जो छात्रों के लिए 365 दिन काम करती है. फर्स्ट ईयर का छात्र जब विश्वविद्यालय आता है तो उसे सबसे पहले एबीवीपी का कार्यकर्ता मिलता है और उसकी समस्या को दूर करने में मदद करता है. इसलिए छात्र इस चुनाव में भी एबीवीपी को वोट करेंगे और एबीवीपी इस चुनाव में चार सीट जीतेगी.

ये भी पढ़ेंः

  1. DUSU Election: तीन साल बाद होंगे छात्र संघ के चुनाव, जानें क्यों जरूरी है यह इलेक्शन, क्या है छात्रों की राय
  2. DUSU Election 2023: AAP की छात्र इकाई नहीं लड़ेगी डूसू चुनाव, NSUI के उम्मीदवारों के बारे में जानिए

एबीवीपी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार तुषार डेढ़ा से बातचीत

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में आखिरकार तीन साल के बाद छात्र संघ के चुनाव हो रहे हैं. एबीवीपी, एनएसयूआई, आइसा और एसएफआई ने अपने उम्मीदवारों का नामांकन कराने के साथ उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है. साल 2019 में डूसू चुनाव में तीन सीट जीतनेवाली एबीवीपी का दावा है कि वे हर साल एक साल का कामकाज लेकर चुनाव में जाते थे, तो उन्हें छात्रों का भरपूर समर्थन मिलता था. इस बार वे चार साल का कामकाज लेकर छात्रों के बीच में जाएंगे. उन्हें उम्मीद है कि इस डूसू चुनाव में एबीवीपी चार सीट जीतकर क्लीन स्वीप करेगी. एबीवीपी के इन दावों और चुनाव की रणनीति पर एबीवीपी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार तुषार डेढ़ा से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. पेश है बातचीत के प्रमुख अंश...

सवाल: इस डूसू चुनाव में एबीवीपी की क्या रणनीति है?
जवाब: इस चुनाव में भी हमारे कई मुद्दे हैं, जैसे कि कोरोना महामारी के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय बंद रहा. उस समय कई कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत खराब थे. हंसराज कॉलेज में ही कुछ दिनों पहले एक पंखा गिरा. लक्ष्मीबाई कॉलेज में भी कुछ इस तरह की समस्या आई थी. यहां भी पंखा गिर गया था. इस तरह हमारा मुख्य मुद्दा यह है कि डीयू के कॉलेज में जो खराब इंफ्रास्ट्रक्चर है, इसे दुरुस्त करवाएंगे. मैं खुद दिल्ली देहात से आता हूं, कई बार बस में भीड़ और बस की उपलब्धता नहीं होने से छात्र समय पर कॉलेज नहीं आ पाते हैं. इस बार हम डीयू के लिए स्पेशल बसें चलवाएंगे. तीसरा सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि हम डीयू के छात्रों के लिए मेट्रो में रियायती पास दिलवाएंगे, क्योंकि भारी संख्या में छात्र मेट्रो के माध्यम से कॉलेज पहुंचते हैं. छात्र को रोजाना 100 से 150 रूपए खर्च करना पड़ता है.

सवाल: इंफ्रास्ट्रक्चर की बात करें तो डीयू 100 साल का हो गया है, लेकिन हॉस्टल में सीट करीब 5 हजार. इस समस्या को कैसे दूर करेंगे?
जवाब: हमारा जो चुनाव के लिए मैनिफेस्टो है. इसमें हमने हॉस्टल की सीट बढ़ाने का काम भी किया है. हॉस्टल बनाने का काम किया जा रहा है. हम दिल्ली सरकार से भी मांग करेंगे कि नए हॉस्टल के निर्माण कार्य उसकी लागत अनुसार, समय पर पूरा किया जाए. साथ ही हम हॉस्टल की सीट और नए हॉस्टल के निर्माण के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रशासन से भी मांग करेंगे.

सवाल: एनएसयूआई का दावा है कि उन्होंने महामारी में छात्रों के लिए काम किया.
जवाब: देखिए, मेरा मानना है कि किसी की मदद करो तो उसका बखान मत करो. मेरा कहना है कि नेकी कर दरिया में डाल. आज चुनाव के वक्त जो यह एनएसयूआई दावा कर रही है कि उन्होंने महामारी के दौरान छात्रों की मदद की. आप यूनिवर्सिटी जाकर एक-एक छात्र से पूछ लीजिए, जब महामारी के बीच विश्वविद्यालय बंद था. छात्र के पास खाने के लिए भोजन नहीं था. छात्र महामारी को लेकर डरे हुए थे. एनएसयूआई और आइसा, एसएफआई जैसे संगठन कहां थे. आपको डीयू का एक-एक छात्र जानकारी देगा कि महामारी के दौरान एबीवीपी के अलावा किसी ने उनकी मदद नहीं की है?

सवाल: चार साल के स्नातक पाठ्यक्रम को वापस लेने की मांग हो रही है.
जवाब: हम न्यू एजुकेशन पॉलिसी (nep) के साथ हैं. एबीवीपी का कार्यकर्ता और एक आम छात्र जो विश्वविद्यालय में पढ़ता है. वह भी नई एजुकेशन पॉलिसी के साथ है. देखिए तीन साल में अपना स्नातक करूंगा और उसके बाद पोस्ट परस्नातक करूंगा. चार साल के अंदर में सीधे पीएचडी में एडमिशन ले सकता हूं तो इसके किसी को क्या दिक्कत है और होनी भी नहीं चाहिए.

सवाल: कॉलेज में फीस वृद्धि का मुद्दा है. इसे आप कैसे दूर करेंगे?
जवाब: जी बिलकुल फीस वृद्धि को लेकर भी हमारा चुनावी मुद्दा है. स्नातक पाठ्यक्रम में अलग-अलग कॉलेज में फीस अलग-अलग होना. परस्नातक में अलग-अलग पाठ्यक्रम में अलग-अलग फीस होना. इसे लेकर विश्वविद्यालय से मांग करेंगे कि एक पाठ्यक्रम में एक फीस अफोर्डेबल होना चाहिए. पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए एक कोर्स के लिए एक फीस होनी चाहिए.

सवाल: छात्र एबीवीपी को क्यों वोट करे?
जवाब: विश्वविद्यालय में एबीवीपी एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है, जो छात्रों के लिए 365 दिन काम करती है. फर्स्ट ईयर का छात्र जब विश्वविद्यालय आता है तो उसे सबसे पहले एबीवीपी का कार्यकर्ता मिलता है और उसकी समस्या को दूर करने में मदद करता है. इसलिए छात्र इस चुनाव में भी एबीवीपी को वोट करेंगे और एबीवीपी इस चुनाव में चार सीट जीतेगी.

ये भी पढ़ेंः

  1. DUSU Election: तीन साल बाद होंगे छात्र संघ के चुनाव, जानें क्यों जरूरी है यह इलेक्शन, क्या है छात्रों की राय
  2. DUSU Election 2023: AAP की छात्र इकाई नहीं लड़ेगी डूसू चुनाव, NSUI के उम्मीदवारों के बारे में जानिए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.