नई दिल्ली: दिल्ली में कंस्ट्रक्शन वर्कर को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए श्रम दफ्तर के अब चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कंस्ट्रक्शन वर्कर को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अब श्रम दफ्तर में घंटों लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. जिसकी वजह से उन्हें एक दिन की छुट्टी भी लेनी पड़ती थी. इससे उन्हें आर्थिक नुकसान भी होता था. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए कंस्ट्रक्शन वर्कर्स रजिस्ट्रेशन को डोर स्टेप डिलीवरी में शामिल किया गया है.
1076 हेल्पलाइन नंबर पर लाभ उठा सकते हैं
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कंस्ट्रक्शन वर्कर डोर स्टेप डिलीवरी की सेवा 1076 हेल्पलाइन नंबर पर लाभ उठा सकता है. एग्जीक्यूटिव कंस्ट्रक्शन वर्कर के द्वारा बताए गए समय पर उनके घर आएगा और वहीं से ही डॉक्यूमेंट अपलोड करेगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन अप्रूव होगा और कंस्ट्रक्शन वर्कर के पास एक एसएमएस आ जाएगा. वहीं उपमुख्यमंत्री ने कहा कि डोर स्टेप डिलीवरी के शुरू होने से श्रम दफ्तरों के अंदर फैले भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगी.
रजिस्ट्रेशन होने पर मिलेगा काफी लाभ
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उन्हें कई सारी सुविधाएं मिल सकेंगी. जिनमें मेडिकल सुविध. घर में बच्चों की शादी के लिए पैसा या किसी दुर्घटना का शिकार होने पर सरकारी सहायता का आप उठा सकेंगे.